Advertisment

भारत में आया Corona का नया वैरिएंट, BA.4 & BA.5 से लोग हो रहे संक्रमित

भारत में SARSCOV-2 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि रविवार को हुई जब सरकार ने पिछले 24 घंटों में 2,226 नए कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना मिली है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
ba4

BA.5 से लोग हो रहे संक्रमित ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

देश में जहां कोरोना वायरस की लहर ने लोगों को परेशान कर रखा था वहीं अब कोरोना का एक और नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. भारत में SARSCOV-2 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि रविवार को हुई जब सरकार ने पिछले 24 घंटों में 2,226 नए कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना मिली है. जानकरों के मुताबिक रविवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविद -19 मामलों की कुल संख्या 4,31,36,371 तक पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामले 14,955 हो गए हैं. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 65 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,413 हो गई.

यह भी पढ़ें- Diabetes के मरीज़ों को इस तरह के खाने चाहिए तेल और मसालें, शुगर होगा कंट्रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक INSACOG ने भारत में #COVID19 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि की है.

पिछले साल भी लोगों से यही अपील थी कि 2 गज की दूरी के साथ वह अपने आस पास साफ़ सफाई रखें. साथ ही अपनी इम्यूनिटी बूस्ट रखें. साथ ही अगर मरीज़ों की बात करें तो दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 365 नए कोविड -19 मामले, 530 ठीक होने और एक के मौत की खबर सामने आई है. 

यह भी पढ़ें- Kerala में Tomato Flu की दस्तक, जानिए बच्चों का कैसे करें बचाव

Source : News Nation Bureau

New Covid Variant Corona News Cases SARS-CoV-2 micron variant ba.2 omicron variant covid omicron sub variant ba4 and ba5 variant corona new varient
Advertisment
Advertisment