Advertisment

पेट्रोल पम्पो पर वेपर रिकवरी सिस्टम न होने से कैंसर का खतरा! NGT गाइडलाइन का पालन नहीं

पेट्रोल पंप पर उड़ती जहरीली हवा से हो सकता है कैंसर यही नहीं आपके फेफड़े कोनों सकता है नुकसान 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Petrol Diesel Rate Today

petrol pumps ( Photo Credit : social media)

Advertisment

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि ज्यादातर पेट्रोल पम्पो पर वेपर रिकवरी सिस्टम नहीं है जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जो लोग पेट्रोल डलवाने आते हैं वो जहरीली हवा को अपनी सांसों के साथ घोल रहे हैं. न्यूज नेशन ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पेट्रोल पंप असोसिएशन से जुड़े लोगों से बात की और जाना क्या हालात हैं. दरअसल जब आप पेट्रोल गाड़ी में भरवाते हैं तो पेट्रोल पंप मशीन में पाइप के साथ नोज़ल लगा होता है जो वेपर रिकवरी सिस्टम की तरह काम करता है.  इससे गैस बाहर भाप बनकर नही उड़ती.

देश मे करीब 88000 पेट्रोल पंप

सीपीसीबी की रिपोर्ट की मानें तो देश मे करीब 88000 पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से 6500 पेट्रोल पंप पर ही वेपर रिकवरी सिस्टम लगा है. पेट्रोल से निकली गैस इतनी खतरनाक है कि कैंसर भी इससे हो सकता है. न्यूज़ नेशन ने जब इस मामले को उठाया तो लोगों को पता चला.

सिर्फ 6322 पेट्रोल पंप पर ही वेपर रिकवरी सिस्टम लगे

वेपर रिकवरी सिस्टम जो जहरीली हवा को फैलने से रोकता है. NGT ने पहले एक आदेश में कहा था कि 31अक्टूबर 2018 तक वेपर रिकवरी सिस्टम लगाने जरूरी है लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 80 हजार पेट्रोल पंप में से सिर्फ 6322 पेट्रोल पंप पर ही वेपर रिकवरी सिस्टम लगे हुए हैं, जिसका मतलब है कि इस जहरीला हवा से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर पर्याप्त काम नहीं किया गया. ये वेपर रिकवरी सिस्टम ऐसे में पेट्रोल भरवाते वक्त तेज गंध और गैस को बाहर आने से रोकता है. इसमें एक सक्शन मशीन लगाई हुई है, जिसे ये सक करता है और बाहर गैस नहीं आने देता. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv NGT guidelines vapor recovery system पेट्रोल पंप petrol pumps
Advertisment
Advertisment
Advertisment