ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ा, चीन समेत 12 देशों के यात्रियों पर सख्त निगरानी

ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर निर्धारित यात्रा से पहले पिछले 14 दिनों के यात्रा विवरण सहित सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म जमा करना होगा.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
omicron

निगरानी में हवाईअड्डे ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत सरकार सक्रिय हो गयी है. केंद्र सरकार ने दूसरे देश से आने वाले यात्रियों के लिए आज यानि रविवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नए दिशा निर्देश 1 दिसंबर 2021 से अगले आदेश तक जारी रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा कि दुनिया में कुछ देशों को छोड़कर हर जगह कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. लेकिन ओमीक्रॉन वायरस की लगातार बदलती प्रकृति ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए मौजूदा दिशा-निर्देश जोखिम-आधारित दृष्टिकोण के आधार पर तैयार किए हैं. मौजूदा दिशानिर्देशों को ओमीक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर संशोधित किया गया है. ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिंता के रूप में वर्गीकृत किया गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक 12 'जोखिम वाले देशों' को छोड़कर अन्य देशों के यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति होगी और 14 दिनों के लिए स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करेंगे. कुल उड़ान यात्रियों का 5 प्रतिशत का हवाईअड्डे पर यादृच्छिक रूप से आगमन के बाद परीक्षण से गुजरना होगा.

जानें क्या हैं नई गाइडलाइंस

1. ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर निर्धारित यात्रा से पहले पिछले 14 दिनों के यात्रा विवरण सहित सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म जमा करना होगा.
  
2. यात्री को COVID-19 RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. यह रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से पहले 72 घंटे के भीतर की होना चाहिए.

3. सभी यात्रियों को कोविड रिपोर्ट की प्रामाणिकता के संबंध में भी डिक्लरेशन देनी होगी.

4. यात्रियों को यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे होम/इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन से गुजरने के लिए सरकारी निर्णय का पालन करेंगे.

5. 12 जोखिम श्रेणी वाले देशों के यात्रियों को परीक्षण और अतिरिक्त निगरानी के अधीन रखा जाएगा. उन्हें अराइवल के बाद कोविड टेस्ट से गुजरना होगा और किसी भी कनेक्टिंग फ्लाइट को छोड़ने या लेने से पहले हवाई अड्डे पर जांच के परिणामों का इंतजार करना होगा. अगर टेस्ट नेगेटिव है, तो वे 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का पालन करेंगे, 8 वें दिन फिर टेस्ट कराना होगा और फिर नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो अगले 7 दिनों के लिए उन्हें खुद अपने स्वास्थ्य की निगरानी करना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें: दाऊद की सांठगांठ से आतंकियों के हाथ लग सकते हैं पाक के परमाणु-हथियार

जानें जोखिम श्रेणी के 12 देश कौन हैं:

1. यूनाइटेड किंगडम सहित यूरोप के देश
2. दक्षिण अफ्रीका
3. ब्राजील
4. बांग्लादेश
5. बोत्सवाना
6. चीन
7. मॉरीशस
8. न्यूजीलैंड
9. जिम्बाब्वे
10. सिंगापुर
11. हांगकांग
12. इजराइल

HIGHLIGHTS

  • यात्रियों को कोविड रिपोर्ट की प्रामाणिकता के संबंध में भी डिक्लरेशन देनी होगी
  • पिछले 14 दिनों के यात्रा विवरण सहित सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म जमा करना होगा
  • यात्री को COVID-19 RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी

 

Omicron variant New guidelines on corona monitoring of 12 countries strict monitoring of travelers
Advertisment
Advertisment
Advertisment