Advertisment

Oral Health: दांतों की देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खे जान लीजिए

चेहरे और शरीर की हेल्थ के साथ-साथ बेहद जरूरी है दांतों का स्वस्थ रहना

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Dental Care

Dental Care( Photo Credit : Canva)

Advertisment

लोग खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. स्वस्थ रहने के लिए भी खूब जद्दोजहद करते हैं. ऐसे में लोग अक्सर दांतो को नजरअंदाज कर देते हैं. स्वस्थ शरीर और मन के साथ-साथ ओरल हेल्थ भी बहुत जरूरी है. मुंह और दांतों के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरूरी है यानि दांतों को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से प्लाक, कैविटी और दांतों पर गंदगी नहीं रहती है. वहीं कई लोगों के मुंह से बहुत दुर्गंध आती है. जिसे बैड ब्रीथ भी कहा जाता है. कई बार यह पेट साफ न होने की वजह से भी होता है. ऐसे में आपकी पाचन क्रिया तो अच्छी होनी ही चाहिए, साथ ही मुंह की दुर्गंध से तुरंत निजात पाने के लिए आपको क्या करना होगा यह हम आपको बताएंगे.  साथ ही हम आपको बताएंगे दांतों की देखभाल (Dental Care) करने के लिए घरेलू नुस्खे (Easy Home Remedies). 

मुंह की दुर्गंध दूर करने के लिए क्या करना होगा?

  • सबसे पहले सुबह ब्रश करें
  • इसके बाद व्हाइट विनेगर में बराबर मात्रा में पानी मिला लें और कुल्ला करें. 
  • मिनटों में मुंह की दुर्गंध दूर हो जाएगी.

तंबाकू खाना छोड़ने के बाद भी दांत साफ नहीं दिखते तो अपनाएं ये तरीका- Oral Health : तंबाकू से दांत हो गए हैं गंदे तो ऐसे करें सफाई

कैसे पाएं सफेद दांत?

कई लोग सबके सामने हंसना पसंद नहीं करते. इसकी वजह अक्सर उनके पीले दांत होते हैं. खिलखिलाती हंसी के लिए करें अपने दांतों की देखभाल. 

  • आधा टीस्पून बेकिंग सोडा में चुटकीभर नमक मिलाएं और दांतों पर उंगलियों या ब्रश की मदद से मसाज करें. 
  • इसके बाद टूथपेस्ट से दांत साफ़ कर लें. 

दांतों को सड़ने से कैसे बचाएं?

कई लोगों को दांतों को सड़ने की शिकायत रहती है. 
अखरोट की गिरी को कूटकर टूथपेस्ट में मिलाएं ब्रश करें. ऐसा करने से दांतों की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

दांतों की होने वाली बीमारियों से ऐसे करें बचाव- Oral Health: दांतों में हो सकती हैं ये बीमारियां, ऐसे रखें ख्याल

घर पर कैसे तैयार करें टूथपाउडर?

दांतों के लिए घर पर टूथपाउडर तैयार किया जा सकता है. 

  • तेजपत्ता लें और उसे संतरे के सूखे हुए छिलकों के साथ महीन पीस लें.
  • उंगली की मदद से दांतों को साफ करें. 

नोट- दांतों में दर्द होना, कीड़े लगना, खून आना समेत मुंह से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास जरूर जाएं.

HIGHLIGHTS

  • बैड ब्रीथ से घर बैठे पाएं छुटकारा, अपनाएं घरेलू नुस्खे.
  • घर पर तैयार करें टूथपाउड.

 

Oral health remedies oral health Oral Health Day Dental Care Easy Home Remedies Home Remedies for Oral health
Advertisment
Advertisment
Advertisment