Advertisment

ऑर्गन डोनेशन की नीतियों में बदलाव कर सकती है केंद्र सरकार, पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार ने भारत में ऑर्गन डोनेशन की योग्यता की नीतियों में बदलाव करने पर सोच-विचार कर रही है। अंगदान के बारे में जागरूकता और ज्ञान की कमी के कारण हमारे देश में अंगों की बर्बादी होती है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ऑर्गन डोनेशन की नीतियों में बदलाव कर सकती है केंद्र सरकार, पढ़ें पूरी खबर

ऑर्गन डोनेशन (फाइल फोटो)

Advertisment

अंगदान के बारे में जागरूकता और ज्ञान की कमी के कारण हमारे देश में अंगों की बर्बादी होती है।

भारत में अंग डोनर्स की कमी के कारण अंगों के लिए इंतजार करते हुए 90 प्रतिशत रोगियों की मृत्यु हो जाती है।

केंद्र सरकार ने भारत में ऑर्गन डोनेशन की योग्यता की नीतियों में बदलाव करने पर सोच-विचार कर रही है

अगर, अभी मौजूदा नियम की बात करे तो इस नियम के मुताबिक मरीज का कोई भी निकट संबंधी जैसे परिजन या दोस्त उसे ऑर्गन डोनेट कर सकता है

और पढ़ें: वैज्ञानिकों की नई खोज, डॉक्टरों को शरीर के अंदर देखने में मदद करेगा नया कैमरा

अगर मरीज का कोई भी करीबी संबंधी ऑर्गन डोनेशन के लिए मौजूद नहीं है या करने नहीं चाहता या फिर डोनेट करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है तो उस वक़्त कानून का सहारा लिया जाता है।

ऐसे में सरकार के नियम और प्रावधान मौजूद है सरकार 'द ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गन ऐक्ट' 1994 के आर्टिकल 2 में बदलाव करना चाहती है। 

और पढ़ें: सितंबर के महीने में बढ़ता है डिप्रेशन, ये है इसका कारण

 पश्चिम बंगाल के अडिश्नल हेल्थ डायरेक्टर अदितिकिशोर सरकार ने कहा, केंद्र सरकार की ओर से यह एक अच्छी पहल है। हम भी अपनी चिंताएं इस संबंध में बताएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी इस पहल को ऑर्गन डोनेशन के संबंध में गेम चेंजर के तौर पर मान रहे हैं।'

ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन का इंतजार करने वाले मरीज करीब 586 हवाईजहाज़ में भरे जा सकते है इसका मतलब ये है कि करीब पांच लाख लोग ट्रांसप्लांटेशन के इंतजार में है।

भारत में हर साल करीब पांच लाख लोग अंग न मिलने के कारण अपनी जान गवां बैठते है।

और पढ़ें: Video: बूढ़ों में तेजी से बढ़ता है डिप्रेशन, इन 7 तरीकों से करें मदद

Source : News Nation Bureau

Organ transplant organ donation near relative
Advertisment
Advertisment