जिम में ओवरट्रेनिंग करने से हो सकते है आपको ये नुकसान

अगर आपको वर्कआउट के बाद थकान होना, मासपेशियों में दर्द, रात को नींद ना आना और सुस्ती महसूस होने पर भी आप लगातार जिम जा रहें हैं तो इससे आपको फायदा होने की बजाए नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं ज्यादा वर्कआउट के नुकसान के बारे में...

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जिम में ओवरट्रेनिंग करने से हो सकते है आपको ये नुकसान

overtraining in the Gym

Advertisment

हम में से ऐसे कई लोग हैं जिनके सिर पर मोटापा घटाने का भूत सा सवार रहता है। मोटापा घटाने और खुद को फिट दिखाने के चक्‍कर में कुछ लोग जिम को ही अपना दूसरा घर मान बैठते हैं।

अगर आपको वर्कआउट के बाद थकान होना, मासपेशियों में दर्द, रात को नींद ना आना और सुस्ती महसूस होने पर भी आप लगातार जिम जा रहें हैं तो इससे आपको फायदा होने की बजाए नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं ज्यादा वर्कआउट के नुकसान के बारे में...

 मांसपेशियों में खिंचाव

वर्कआउट के बाद अगर दो दिनो तक मांसपेशियों में दर्द बना रहता है, जिससे आप अच्छे से एक्सरसाइज भी नही कर पा रहे तो आपको जिम जाने की बजाए कुछ देर आराम कर लेना चाहिए।

और पढ़ें: कैंसर पीड़ित युवा लड़के संरक्षित करा सकते हैं शुक्राणु स्टेम सेल

 पैरों में दर्द

आपके पैरों में दर्द या थकान महसूस हो रही है और जॉगिग करने में भी परेशानी हो रही है तो इसका मतलब है की आप आराम करें। जिससे आपको आगे कोई  परेशानी ना हो। 

 चोट

वर्कआउट के वक्त आपको कोई चोट लग गई है तो थोडी देर के लिए जिम से तौबा करें और ठीक होने पर ही दोबारा ज्वाइन करें। इससे बार-बार उसी जगह पर चोट लगने का डर रहता है।

 प्रतिरोधक क्षमता

हर रोज लगातार जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने से प्रतिरोधक क्षमता पर भी असर पड़ता है। छोटी-छोटी बीमारियां सर्दी,जुकाम और खांसी होने का खतरा बढ जाता है।

 थकान

वर्कआउट करने के बाद थकान होने पर आराम जरूर करें ताकि शरीर दोबारा एक्सरसाइज करने के लिए फ्रैश हो सके। थकावट होने के बावजूद भी जिम जाने की गलती ना करें।

 स्किन इंफैक्शन

ओवर वर्कआउट करने से पसीना बहुत बहता है, जिससे पित्त या स्किन पर रैशिस भी हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि थोडा आराम किया जाए।

और पढ़ें: गर्मी में धूप, उमस, प्रदूषण से बालों और त्वचा का ऐसे रखें ख्याल

Source : News Nation Bureau

Damage overtraining in the gym
Advertisment
Advertisment
Advertisment