फाइजर का Covid Vaccine लगने के बाद होने वाले असर की रिपोर्ट करने वाले लोगों पर ब्रिटेन में अध्ययन हुआ है. इस अध्ययन में सामने आया है कि वैक्सीन लगने के बाद ज्यादातर लोगों में सामने आए लक्षण गंभीर नहीं हैं. गुरुवार को Covid के लक्षण स्टडी एप द्वारा जारी किए गए निष्कर्षों के अनुसार, ज्यादातर लक्षण टीकाकरण होने के तुरंत बाद के 2 दिनों में होते हैं. इनमें भी सिरदर्द, थकान और ठंड लगना या चक्कर आना सबसे आम है. शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग पहले Coronavirus के संपर्क आए हैं, उनमें यह संभावना अधिक है कि उन्हें टीकाकरण के बाद ऐसे अनुभव हों. टीम ने लगभग 40,000 ऐसे लोगों की रिपोर्ट का विश्लेषण किया, जिन्हें दिसंबर में टीका लगाया गया था. इनमें से 23,308 लोग ऐसे थे, जिन्हें एक डोज मिला था और 12,444 लोग ऐसे थे, जिन्हें दोनों डोज मिल चुके थे. अध्ययन से पता चला कि पहला डोज लेने के एक या दो दिन बाद 10 में से लगभग 4 लोगों को अपने कंधे में दर्द या सूजन का अनुभव हुआ.
बता दें कि Covid के लक्षण स्टडी को एक हेल्थ साइंस कंपनी ZOE के साथ मिलकर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बनाया है. इस स्टडी का नेतृत्व किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने किया. स्पेक्टर ने ट्वीट कर कहा, हमारा ZOE ऐप का डेटा 40,000 हेल्थ केयर वर्कर्स में 12 दिनों के बाद बीमारी से बचने के संकेत दिखा रहा है.
ब्रिटेन में फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम 8 दिसंबर से शुरू हुआ था. तब से यहां लाखों लोगों को टीका लग चुका है. इसमें बुजुर्ग, हेल्थ केयर वर्कर्स और NHS स्टाफ के लोग शामिल हैं.
शोधकर्ताओं ने उन लोगों के बीच भी टीकाकरण के प्रभावों की तुलना की, जिन्हें Covid-19 हुआ था और जिन्हें यह संक्रमण नहीं हुआ था. विश्लेषण से पता चला है कि ऐसे लोग जिन्हें Covid Infection हुआ था, उनमें से एक तिहाई लोगों में वैक्सीन लगने के 7 दिनों के अंदर कम से कम एक लक्षण दिखाई दिया है, जबकि ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संक्रमण नहीं हुआ था, उनमें 5 में से केवल 1 व्यक्ति को ही वैक्सीन लगने के बाद कोई लक्षण आए हैं.
Source : IANS