देश दुनिया में वैक्सीन के जरिये ही नहीं बल्कि कई सारी ऐसी मुहीम चलाई गई जिससे लोगों को फायदा तो हो ही साथ ही आत्मिर्भर भारत का निर्माण हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर सरकार द्वारा किए सुधारों की तारीफ की और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और उपलब्धियों को लेकर एक ट्वीट किया. यूं तो पीएम हर किसी फेस्टिवल पर हर किसी की प्रशंसा में ट्वीट करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने साथियों और भारत की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र से प्रेरित होकर हमारी सरकार ने जन-समर्थक शासन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं जिनसे गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और वांचित तबके के लोगों को मदद मिली.
यह भी पढ़ें- सावधान ! इन दवाइयों को खाने से हो सकता है बहरापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी हमलों से लेकर अनुच्छेद 370 निरस्त करने, रक्षा क्षेत्र में 6 गुना निर्यात बढ़ने, कोविड वैक्सीन समेत कुछ उपलब्धियों का जिक्र है.
‘कोरोना काल में 100 देशों को पहुंचाई वैक्सीन’
कोरोना काल में भारत ने 100 देशों को दवाओं का निर्यात करने और जरूरतमंद देशों को 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा की आज दुनिया भारत के साथ व्यपार करना चाहती है.
साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. अगर मुहीम की बात जाए तो कोरोना काल और यूक्रेन युद्ध समेत अन्य संकट के दौरान विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेशी वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा और वंदे भारत मिशन चलाए और 22 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित अपने घर अपने देश लाया गया. साथ ही सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि भारत हथियारों का एक प्रमुख निर्यातक बन जाए.
यह भी पढ़ें- बस पीएं भांग की चाय, शरीर की सारी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Source : News Nation Bureau