Advertisment

राहत : Corona केस में आई जबरदस्त कमी, रिकवरी रेट भी दोगुना से ज्यादा

भारत ने पिछले साल 30 दिसंबर को 16,764 कोरोना वायरस संक्रमण की सूचना दी थी. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.52 प्रतिशत शामिल है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Coronavirus in India

Corona Recovery rate improves ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उससे अब लगता है कि जल्द ही कोरोना से राहत मिल सकती है. रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में दैनिक नए कोविड​​​​-19 मामले 51 दिनों के बाद 20,000 से भी कम केस मिले हैं. कुल वायरस की संख्या 4,28,22,473 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,24,187 है. एक दिन में कुल 19,968 मामले सामने आए हैं, जबकि 673 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,11,903 हो गई है. लगातार 14 दिनों से दैनिक COVID-19 मामले एक लाख से नीचे बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Health Care Tips: पुरुषों की उम्र अगर हो गई है 40, ये बीमारियां दे सकती हैं तकलीफ

भारत ने पिछले साल 30 दिसंबर को 16,764 कोरोना वायरस संक्रमण की सूचना दी थी. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.52 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड​​​​-19 की रिकवरी दर में और सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केसों में 29,552 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत दर्ज की गई. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,86,383 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है.

टीके की खुराक 175.37 करोड़ से अधिक

राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीके की खुराक 175.37 करोड़ से अधिक हो गई है. भारत का COVID-19 आंकड़ों की बात करें तो 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. देश में अब तक कुल 5,11,903 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,43,576, केरल से 64,053, कर्नाटक से 39,777, तमिलनाडु से 37,977, दिल्ली से 26,097, उत्तर प्रदेश से 23,426 और पश्चिम बंगाल से 21,119 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें कोमोरबिडिटी के कारण हुईं.

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं
  • 51 दिनों के बाद 20,000 से भी कम केस मिले हैं
  • लगातार 14 दिनों से दैनिक कोविड मामले एक लाख से नीचे
INDIA covid-19 भारत कोरोना corona National News In Hindi India News in Hindi omicron Recover Daily Case रिकवर Health ministry data
Advertisment
Advertisment
Advertisment