सरकार के मुताबिक़ साल 2014 से 2016 तक महिलाओं में स्तन, गर्भाशय ग्रीवा और पुरुषों के फेफड़ों के कैंसर मामलों में वृद्धि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इंडियन काउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार साल 2016 में 1,42,283 स्तन कैंसर की घटनाएं हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्री के आंकड़ों के मुताबिक तीन सालों में स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) के मामलों में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
साल 2015 और 2014 में स्तन कैंसर के मामलों की संख्या 1,34,214 और 1,26,612 थी।
उन्होंने भी यह भी बताया कि साल 2014 और 2015 में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के 97,909 और 96,742 थी। जो कि साल 2016 में बढ़कर 99,099 हो गई थी।
आंकड़ों के अनुसार सभी राज्य और उत्तर प्रदेश ने इन तीन सालों में स्तन कैंसर की अधिकतम घटना दर्ज की है। साल 2016 में 21,376 और 20,0 9 5 (2015) 18,889 (2014) में मामले सामने आए।
तीन सालों में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की संख्या 17,156 (2016), 16,894 (2015) और 16,636 (2014) रही है। वहीं पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर की अनुमानित मामलों की कुल संख्या 82,550 (2016), 78,252 (2015) और 74,187 (2014) में थी।
आंकड़ों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कैंसर के मामले दर्ज किए गए है। साल 2016 में 14,252, 2015 में 13,453 और 2014 में 12,699 मामले सामने आए है।
और पढ़ें: 2013 से 2016 के बीच भारत में वायु प्रदूषण से मरने वालों की संख्या में 7.5 मिलियन का इजाफा
Source : News Nation Bureau