ग्रुप में बैठकर दर्द भरा संगीत सुनने से दूसरों को भी उदासी महसूस होती है: स्टडी

इस शोध में यह भी सामने आया कि समूह के बीच बैठकर प्रेरक और आनंददायक संगीत सुनने या सुखद जीवन के बारे में हो रही चर्चाओं में शामिल होने से लोगों को अच्छा महसूस होता है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ग्रुप में बैठकर दर्द भरा संगीत सुनने से दूसरों को भी उदासी महसूस होती है: स्टडी

फाइल फोटो

Advertisment

किसी ग्रुप में बैठकर दर्द भरा संगीत सुनने और दुखद चीजों के बारे में बात करने से लोगों को और ज्यादा उदासी महसूस होती है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि युवाओं में समूह में बैठकर संगीत सुनने की आम प्रवृत्ति होती है। यह युवाओं के लिए संगीत और सामाजिक सरोकार दोनों के सापेक्ष महत्व को दर्शाता है।

ऑस्ट्रेलिया के मिलपेरा स्थित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखने वाली शोधकर्ता सैंड्रा गैरिडो ने कहा, 'शोध का यह निष्कर्ष अवसादग्रस्त लोगों को संगीत का उपयोग करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है।'

ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो ऐसे करें प्लानिंग

सैंड्रा ने कहा, 'संवेदनशील व्यक्तियों को समूह में चिंतन करने से नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ऐसे लोगों के अंदर नकारात्मक विचार और भावनाएं बढ़ सकती हैं।'

इस शोध में यह भी सामने आया कि समूह के बीच बैठकर प्रेरक और आनंददायक संगीत सुनने या सुखद जीवन के बारे में हो रही चर्चाओं में शामिल होने से लोगों को अच्छा महसूस होता है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी2017: फोटोशूट में दिखा धोनी के अंदर का चैंपियन, देखें वीडियो

शोध का निष्कर्ष 'फ्रंटियर्स इन साइकोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Source : IANS

music latest study
Advertisment
Advertisment
Advertisment