Short Term Memory: आखिर क्या है शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस बीमारी, कहीं आप तो नहीं इसके शिकार

Short Term Memory: आपने शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस नाम की बीमारी के बारे में तो जरूर सुना होगा. अगर नहीं भी सुना है तो आमिर खान की गजनी मूवी तो जरूर देखी होगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Short term memory

Short term memory ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Short Term Memory: आपने शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस नाम की बीमारी के बारे में तो जरूर सुना होगा. अगर नहीं भी सुना है तो आमिर खान की गजनी मूवी तो जरूर देखी होगी. कैसे इस मूवी में आमिर खान एक भूलने वाली बीमारी से ग्रसित रहता है और चीजें लिख-लिख कर याद करता है. बस, इसी बीमारी को कहते हैं शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस. इस बीमारी में इंसान को एक अजीब भूलने की बीमारी होती है, जिसमें वह कुछ समय पहले की घटनाओं को भूल जाता है. 

शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस क्या होता है (Short Term Memory)-

शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस एक स्थायी स्थिति नहीं है, बल्कि यह एक अस्थायी स्थिति है जिसमें व्यक्ति किसी समय के लिए किसी जानकारी या स्थिति को भूल जाता है. यह आमतौर पर किसी छोटे समय के लिए होता है और व्यक्ति दिनचर्या में किसी कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी को सही से याद नहीं कर पाता है.

शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कुछ कारण हो सकते हैं, जैसे कि:

तनाव और चिंता: ऊंची चिंता और तनाव के कारण शॉर्ट टर्म मेमोरी में कमजोरी हो सकती है.
अनुस्मारक असमर्थन: कुछ लोगों की शॉर्ट टर्म मेमोरी में कमजोरी हो सकती है, जिसका कारण उन्हें आसानी से किसी छोटे समय की जानकारी या घटना को भूल जाने का अनुभव हो सकता है.
नींद की कमी: अच्छी नींद न मिलने से भी शॉर्ट टर्म मेमोरी में कमजोरी हो सकती है.
अल्जाइमर्स रोग: बड़ी आयु में, अल्जाइमर्स जैसे न्यूरोलॉजिकल रोग के कारण भी मेमोरी लॉस हो सकता है.

यह अस्थायी स्थिति होती है और आमतौर पर स्वयं ठीक हो जाती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति इसे बार-बार अनुभव कर रहा है या इसका असर लंबे समय तक बना रहता है, तो उसे चिकित्सक से सलाह लेना उचित होता है.

What is short term memory loss know its symptoms and causes ...

शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के लक्षण क्या-क्या हैं? ( Symptoms of short term memory loss)

-एक ही सवाल बार बार पूछना
-सामान को कहीं रख देना और भूल जाना
-हाल में हुई घटनाओं को भूल जाना
-लोगों के नाम भूल जाना
-सुबह की बात शाम को भूल जाना
-हाल में पढ़ी या देखी घटना भूल जाना

Source : News Nation Bureau

Short term memory what is Short term memory Short term memory news in hindi शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस
Advertisment
Advertisment
Advertisment