Advertisment

Coconut Water Side Effects: ज्यादा नारियल पानी पीने के हैं ये नुकसान, करता है बॉडी को यूं परेशान

नारियल पानी जितना बॉडी के लिए फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर, मैग्नीशियम, पौटेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स शामिल होते है. लेकिन, उतना ही ये बॉडी के लिए नुकसानदायक (Coconut Water Side Effects) भी है. आपको बताते हैं कि ये बॉडी को कैसे नुकसान पहुंचाता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Coconut Water Side Effects

Coconut Water Side Effects( Photo Credit : istock)

Advertisment

सर्दी हो या गर्मी का मौसम नारियल पानी (coconut water) हर मौसम में पीना पसंद किया जाता है. इसे पीने के कई हेल्थ बेनिफिट्स होते है. इसके साथ ही ये कई बीमारियों से भी निजात दिलाता है. नारियल पानी में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. जिनमें फाइबर, मैग्नीशियम, पौटेशियम जैसी चीजें शामिल है. इसलिए, बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इसे पीना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसे ज्यादा पीने (coconut water side effects) के भी कई नुकसान होते है. जो हमारी बॉडी के लिए रिस्की (side effects of drinking coconut water) साबित हो सकते है. अगर आप नहीं जानते तो आज ही जान लें. 

यह भी पढ़े : शक्कर है हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक, चाय को करें इन चीजों से मीठा

दस्त
नारियल पानी वैसे तो पेट के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन, नारियल पानी को ज्यादा पीने से लूज मोशन की प्रॉब्लम बढ़ सकती है. इससे बॉडी में पानी की क्वांटिटी बढ़ सकती है और आपको लूज़-मोशन (coconut water side effects loose motion) की प्रॉब्लम हो सकती है.

ब्लड प्रेशर 
हाई ब्लड प्रेशर के लिए दवा खाने वाले लोगों को नारियल पानी ज्यादा नहीं पीना चाहिए. नारियल पानी में ब्लड प्रेशर (blood pressure) कम करने वाली क्वालिटीज होती हैं. ऐसे में जरूरत से ज्यादा नारियल पानी पीने से ब्लड प्रेशर लो होने की दिक्कत हो सकती है. 

यह भी पढ़े : Foods Affect Sleep: ये खतरनाक चीजों को खाने से उड़ती है रातों की नींद, सोने से पहले खाना तुरंत कर दें बंद

सर्दी-जुकाम 
सर्दियों के मौसम में अगर आप नारियल पानी ज्यादा पीते हैं, तो आपको सर्दी-जुकाम की प्रॉब्लम हो सकती है. नारियल पानी (cold and cough) की तासीर ठंडी होती है, जो सर्दी की वजह बन सकती है.

मोटापा 
नारियल पानी को ज्यादा पीने से वजन बढ़ने की प्रॉब्लम हो सकती है. वैसे अगर आप इसे लिमिटिड क्वांटिटी में पीते हैं तो ये वजन घटाने (weight gain) में मदद कर सकता है.

Coconut Water Weight Gain health care tips blood pressure Cold and Cough coconut water side effects coconut water side effects hindi coconut water side effects loose motion coconut water side effects pregnancy coconut water fattening
Advertisment
Advertisment