पेट दर्द मामूली नहीं... कई बार अक्सर यूं ही अचानक हमें पेट दर्द शुरू हो जाता है. कभी खाना खाने के बाद, तो कभी एकाएक बैठे-बैठे. मगर इसके पीछे आखिर वजह क्या है? हम इसे अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, मगर ये किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा हो सकता है. दरअसल आमतौर पर खाने के बाद इस तरह का दर्द,
एसिडिटी, अपच, गैस या कब्ज की समस्या के चलते होता है, मगर कभी-कभार ये पथरी भी हो सकती है...
ऐसे में हर बार अगर खाने के बाद, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या सूजन महसूस होती है, तो आपको फौरन गुर्दे की पथरी की जांच करवानी चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट इसे एक गंभीर परिस्थिती करार देते हैं. चलिए इसे विस्तार से समझें...
इसलिए होता है पेट दर्द
पेट दर्द पथरी का संकेत हो सकता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट इस बात का दावा करते हैं. असल में भोजन पेट के अंदर जाने के साथ ही शरीर की पाचन प्रक्रिया शुरू हो जाती है, मगर इस दौरान पेट के ऊपरी हिस्से में होने वाला हल्का दर्द बाइलरी कॉलिक की वजह से होता है, जिसके चलते कभी-कभार सूजन की शिकायत भी देखने को मिलती है. जो गुर्दे की पथरी यानी गॉलस्टोन का एक मुख्य शुरूआती लक्षण है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
ये बहुत खतरनाक...
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गुर्दे की पथरी यानी पित्त की थैली की पथरी बहुत खतरनाक होती है, जिसमें गॉल ब्लैडर में स्टोन जमने के चलते पेट दर्द शुरू हो जाता है. इसकी शिकायत होने पर, बेहद ही मुश्किलों से पित्त की थैली में बनने वाली पथरी को निकाला जाता है.
बाइल, जो पाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, जिससे लिवर पेट में मौजूद फैट को पचाने और टॉक्सिन को बाहर निकालने में सहायक होता है. उसमें पथरी के स्टोन जमा होने लगते हैं, जिससे बाइलरी कॉलिक की परेशानी पनपने लगती है. इसी वजह से पेट में दर्द होने लगता है.
Source : News Nation Bureau