आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक रहस्यमयी बीमारी (Mysterious Disease) के कारण लोगों का बुरा हाल है. इस बीमारी से एलुरु जिले (Eluru) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 292 लोगों की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पश्चिमी गोदावरी जिले के स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार इनमें से 140 लोगों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
स्वास्थ्य अधिकारी अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि किस बीमारी के कारण लोग अचानक बीमार पड़ने लगे. लोगों को अचानक दौरे और जी मचलाने की समस्या सामने आने लगी. रविवार को इस बीमारी के कारण 45 साल के एक व्यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः किसान संगठनों के भारत बंद को इन विपक्षी दलों ने दिया समर्थन
अचानक फैली इस बीमारी के कारण एलुरु प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ लोगों की हालत तो कुछ ही देर में ठीक हो गई लेकिन कम से कम 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीमारों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम भी एलुरु पहुंच गई है. इसके साथ ही अन्य बीमार लोगों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कृषि मंत्री के रूप में APMC कानून में संशोधन चाहते थे शरद पवार:सूत्र
सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए एलुरु का दौरा करेंगे. वह मरीजों से मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे. इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगे. बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी प्रमुख सचिव नीलम साहनी से बात की. जानकारी दी गई कि मल्कानगिरि से एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम भी मरीजों के इलाज के लिए एलुरु भेजी गई है. सांसद ने बताया कि उन्होंने दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया से भी इस बाबत बात की और उनकी वेस्ट गोदावरी जिले के स्वास्थ्य अफसरों से भी बात कराई.
Source : News Nation Bureau