Advertisment

पैरासिटामॉल से ज्यादा अच्छी पेनकिलर है बीयर, जल्द दूर करती है सिरदर्द

बीयर की कुछ बोतल पीने से दर्दनिवारक तौर पर पैरासिटामॉल से ज्यादा मदद करती है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पैरासिटामॉल से ज्यादा अच्छी पेनकिलर है बीयर, जल्द दूर करती है सिरदर्द

बीयर

Advertisment

बीयर पीने वाले ये खबर पढ़कर खुश हो जाएगे। एक नई शोध के मुताबिक बीयर की कुछ बोतल पीने से दर्दनिवारक तौर पर पैरासिटामॉल से ज्यादा मदद करती है। ब्रिटेन की ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 400 प्रतिभागियों के साथ 18 स्टडीज को इस रिसर्च में शामिल किया।

शोधकर्ताओं मे पाया कि बीयर पीने से सिर दर्द में तुंरत आराम मिलता है जो बेचैनी को कम करता है। शोधकर्ताओं के अनुसार जितना बीयर पीयेंगे उतना दर्द कम होता। रिसर्च में पाया गया है कि दो बीयर दर्द को 1/4 तक कम कर देती है और जो लोग ज़्यादा पीते हैं, उन्हें बाकियों के मुकाबले कम दर्द होता है। 

इसे भी पढ़ें: एंटीबायोटिक्स से गर्भपात का ख़तरा, रिसर्च रिपोर्ट ने चेताया

ब्रिटेन के अखबार 'द सन' के मुताबिक शोधकर्ता ट्रिवोर थॉम्सन ने कहा, 'हमारे पास इस बात के पक्के सबूत है कि एल्कोहलिक बीयर पेनकिलर की तरह ही प्रभावी है। पैरासिटामोल की तुलना जब जेनरिक मेडिसिन कोडियन से किया गया तो देखा गया कि इस ड्रग का इफेक्ट पैरासिटामोल से कहीं अधिक था।'

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले अपनी त्वचा का रखें ख्याल

हालांकि उन्होनें ये भी कहा कि इसका अर्थ शराब के सेवन को बढ़ावा देना नहीं है। शोध ने ये भी साफ किया कि ये तरीका ज्यादा समय तक प्रभावी नहीं रहता है। ये शोध जर्नल ऑफ पेन में पब्लिश हुई थी।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

Paracetamol
Advertisment
Advertisment
Advertisment