कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Epidemic) के साए में पूरी दुनिया है. तमाम सावधानी और सख्तियों के बावजूद कोरोना के मामले दुनिया में फैल रहे हैं. हालांकि इस वायरस को रोकने लिए कई देशों ने वैक्सीन बना है. जिसके बाद तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का अभियान तेजी से चल रहा है. इस बीच शोधकर्ताओं की एक टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (एसएआरएस-कोवी-2) के खिलाफ टीकाकरण (Vaccination) के 11 दिन बाद एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देने में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन (Pfizer-Bioentec Vaccine) की एक खुराक पर्याप्त हो सकती है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के U-Turn ने बढ़ाई टेंशन, सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खेम
शोधकर्ताओं के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मोनाश विश्वविद्यालय के हेदी ई. ड्रमर सहित, टीके की दूसरी 'बूस्टर' खुराक एसएआरएस-कोवी-2 के खिलाफ टीके की प्रभावकारिता नहीं बढ़ा सकती है. टीम ने अध्ययन के लिए प्लेसबो और प्रयोगात्मक समूहों में दिन 1 से 111 तक फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-Bioentec) तीसरे चरण के परीक्षण डेटा की फिर से जांच की.
यह भी पढ़ें : जरा सी खांसी-बुखार हुआ नहीं कि डर कोरोना का, कहीं आप भी तो नहीं Coronaphobia के शिकार?
उन्होंने मॉडर्न के वैक्सीन परीक्षण के आंकड़ों को भी देखा. हालांकि, मॉडर्न परीक्षण में कोविड-19 मामलों की संख्या पहले कुछ हफ्तों में कम थी, उनके पास इसका आकलन करने के लिए पर्याप्त डेटा नहीं था. इसके बजाय, मॉडर्ना (Moderna) के परीक्षण डेटा का उपयोग फाइजर के परीक्षण डेटा के साथ तुलनात्मक उद्देश्यों के लिए किया गया था.
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे AIIMS माननीय सांसद के लिए लगाएंगे स्पेशल कैंप
उन्होंने 11वें दिन से 28 दिन तक टीकाकरण (Vaccination) की प्रभावकारिता का अध्ययन किया और दूसरे दिन दिए गए दूसरे टीके की खुराक की प्रभावकारिता की तुलना दिन 111 तक की. समाचारों के अनुसार, पहले टीके की खुराक ने संकेत दिया कि दूसरी खुराक देने से पहले एंटीबॉडी (Antibodies) को विकसित करने में मदद मिली.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें :
दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना वैक्सीन की कीमत कम, जानें Points में
दिखें ये लक्षण तो समझ लें, आपको हो सकता है ब्लैडर कैंसर, ऐसे रखें खुद का ख्याल
HIGHLIGHTS
- फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक 11वें दिन से करती असर
- शोधकर्ताओं ने तीसरे चरण के परीक्षण डेटा की फिर जांच की
- 11वें दिन से 28 दिन तक टीकाकरण की प्रभावकारिता का अध्ययन
Source : News Nation Bureau