Advertisment

वैक्सीनेशन के बाद आने वाले साइड इफेक्ट को कम करते हैं ये फूड्स

कोविड-19 के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स भी नजर आने लगते हैं. ऐसा टीका लगवाने के 1-2 दिन के अंदर होता है. बुखार, पेट खराब होना, जुखाम होना, ये वो तमाम साइड इफेक्ट्स हैं जो व

author-image
Divya Chaturvedi
एडिट
New Update
Untitled design  43

Diet after Vaccination( Photo Credit : Curly tales)

Advertisment

कोविड-19 के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स भी नजर आने लगते हैं. ऐसा टीका लगवाने के 1-2 दिन के अंदर होता है. बुखार, पेट खराब होना, जुखाम होना, ये वो तमाम साइड इफेक्ट्स हैं जो वैक्सीनेशन के बाद लोगों में दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अच्छा आहार लेकर आप इन साइड इफेक्ट्स को कम कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके घर में मौजूद वो क्या चीजें हैं जिनसे आप वैक्सीनेशन के बाद बुखार या जुखाम से बच सकते हैं.

 हल्दी
सबसे पहला नाम है हल्दी का. सरप्लस एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक और एंटी-फंगल गुणों के साथ हल्दी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है.

अदरक
अदरक में कई औषधीय गुण होते हैं जो आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं. अमीनो एसिड और एंजाइमों से नियुक्त अदरक आपके तनाव को दूर करते हुए दिमाग को शांत करता है. इसे आप अपने खाने में या चाय में मिलाकर खा सकते हैं.

हरी सब्जियां
हरी और खासकर पत्तेदार सब्जियों में फाइबर, विटामिन सी, प्रोविटामिन ए कैरोटेनॉयड्स, फोलेट, मैंगनीज आदि होते हैं. ये पोषक तत्व आपके मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने में मदद करेंगे और आपको कम थकान महसूस होगी. वैक्सीन लगवाने के बाद के बाद स्वास्थ्य के लिए यह सबसे अच्छा सप्लीमेंट है.

वॉटर रिच फूड्स
खाने में ऐसे विकल्प चुनें जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा हो. अगर आप टीकाकरण के बाद पूरी तरह हाइड्रेटेड रहेंगे तो यह आपको शरीर के तापमान और मानसिक स्थिति को भी बनाए रखने में मदद करेगा. टीकाकरण के बाद डाइट में संतरे, खरबूजे, खीरा आदि को शामिल जरूर करें.

मल्टीग्रेन
मल्टीग्रेन पाचन तंत्र को सही रखने में मदद करते हैं. साथ ही मल्टीग्रेन लेने से आपके शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ेगा. ये फाईबर से बरपूर होता है जो की आपके स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. वैक्सीन लगवाने के बाद मल्टीग्रेन जरूर लें.

तो ये वो फल-सब्जियां और मसाले थे जो आपके घर में आसानी से उपल्ब्ध होंगे और आपको वैक्सीनेशन के बाद होने वाली कमजोरी से बचाएंगे. साथ ही रोजाना की जिंदगी में भी आपको स्वस्थ रखेंगे. उम्मीद हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको लाभ होगा. 

Source : News Nation Bureau

health news corona-vaccine covid-vaccination Lifestyle News covid vaccine side effects ginger turmeric Multigrain haldi diet after vaccination food after vaccination water rich food water rich fruits vaccine side effects
Advertisment
Advertisment