Advertisment

शरीर में दिखे ये संकेत तो बढ़ चुका है Cholesterol लेवल, कराएं जांच

मौजूदा दौर में ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिससे उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आम हो गया है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
cholestrol

संकेत तो बढ़ चूका है कोलेस्ट्रॉल लेवल( Photo Credit : myhealthmylife)

Advertisment

आजकल की बिजी लाइफ में लोगों ने अपने खाने पीने का ध्यान रखना कम कर दिया है. मौजूदा दौर में ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिससे उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आम हो गया है. यही आगे चलकर हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), डायबिटीज (Diabetes), हार्ट अटैक (Heart Attack), कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease), ट्रिपल वेसेल डिजीज (Triple Vessel Disease) जैसी बीमारियों को जन्म देता है. तो चलिए बताते हैं कि शरीर में कितना कोलेस्ट्रॉल होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- शरीर की इन सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, खाने में इस नमक का करें इस्तेमाल

खून में कितना होना चाहिए कोलेस्ट्रॉल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  हेल्दी एडल्ट्स में 200 मिलीग्राम/डीएल तक कोलेस्ट्रॉल होना चाहिए, अगर यही लेवल 240 मिलीग्राम/डीएल के पार पहुंच जाए तो समझ जाएं कि खतरा बढ़ चुका है और आपको अपनी जीवनशैली और खान पान में बदलाव लाने की जरूरत है.

शरीर के इन हिस्सों में होता है तेज दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आप एक्सरसाइज या हेवी वर्कआउट करते हैं तो जांघों, कूल्हों और पैरो में तेज दर्द होता है. इसलिए इस तरह के पेन को इग्नोर न करें और तुरंत कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol Level) की जांच करवाएं. ये आगे चलकर एक बड़ी बीमारी में बदल सकता है. 

यह भी पढ़ें- बच्चों को मच्छर या कीड़े के काटने पर लगाएं ये Natural Oil, जलन से मिलेगा आराम

Source : News Nation Bureau

High Cholesterol normal cholesterol levels reduce cholesterol level high ldl cholesterol level
Advertisment
Advertisment
Advertisment