कोरोना की दूसरी लहर बेहद ज्यादा खतरनाक है. यह बुजुर्गों के लिए ही नहीं, बल्कि युवा और बच्चों को भी इस बार ज्यादा अपनी चपेट में ले रही है. संक्रमण की जद में आने वालों की संख्या पिछले बार के मुकाबले इस बार बहुत अधिक है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कोविड से बचाव के लिए लोगों कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाने की सलाह दे रहे हैं. संक्रमण को दूर भगाने के लिए इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने पर भी जोर है. इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी औषधियों का इस्तेमाल करने की सलाह लोगों की दी जा रहा है. संक्रमण से लड़ने में औषधियों को सुरक्षा कवच माना जा रहा है. इस संबंध में आयुष मंत्रालय ने भी कोरोना से बचाव के लिए कुछ उपाय साझा किए हैं, जिनसे इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है. तो चलिए, इन उपायों के बारे में जानते हैं...
यह भी पढ़ें : एम्स डायरेक्टर ने लोगों को चेताया, कोरोना के हल्के लक्षणों में ना कराएं CT-SCAN
हम सभी जानते हैं कि रोकथाम इलाज से बेहतर है. हालांकि अभी तक कोविड-19 के लिए कोई औषधि नहीं बनी है. लेकिन निवारक उपाय करना अच्छा होता है, जो इस समय हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. कोविड-19 के प्रकोप से विश्व की पूरी मानवता त्रस्त है, अनुकूलतम स्वास्थ्य बनाए रखने में शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली ( रोग प्रतिरोधक क्षमता) महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को आसन और योग की उपयोगिता बताने के साथ-साथ घर के बगीचे में उगने वाली औषधियों के गुणकारी लाभ से भी परिचित करा रहे हैं.
सामान्य उपाय (आयुष विभाग के अनुसार)
- हर किसी को गर्म पानी पीना चाहिए. दिनभर में कई बार गर्म पानी पिएं.
- घर पर बने ताजे खाना का सेवन करें. हल्का और ठीक खाना खाएं, जो आसानी से पच जाए.
- खाना पकाने में हल्दी, जीरा, धनिया, सूखी अदरक और लहसुन जैसे मसालों का इस्तेमाल करें.
- प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट के लिए योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन का अभ्यास करें.
यह भी पढ़ें : दही-गुड़ खाने से बढ़ती है इम्युनिटी, तेजी से बढ़ता है खून
इम्युनिटी बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय (आयुष विभाग के अनुसार)
- सुबह के समय 10 ग्राम (एक चम्मच) च्यवनप्राश लें. मधुमेह रोगियों को शुगर-फ्री च्यवनप्राश लेना चाहिए.
- तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुंठी या मुनक्का से निर्मित हर्बल चाय या काढ़ा दिन में एक-दो बार पीएं. यदि आवश्यक हो तो अपने स्वाद के लिए गुड या ताजा नींबू का रस मिला लें.
- गोल्डन मिल्क यानी 150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर दिन में एक या दो बार लेना चाहिए.
सूखी खांसी या गले में खराब होने पर:-
- दिन में एक बार ताजा पुदीने की पत्तियां या अजवाइन के साथ भाप लेने की कोशिश करें.
- खांसी-गले में खराब होने की स्थिति में 2-3 बार गुड या शहद के साथ लौंग पाउडर मिलाकर ले सकते हैं.
Source : News Nation Bureau