आजकल हार्ट अटैक से जुड़ी समस्या कई ज्यादा हो गई है. ये समस्या आजकल की लाइफस्टाइल के चलते, खान पान की वजह से होती जा रही है. अगर आपको भी जानना है कि हार्ट अटैक के खतरे को क्या चीज़ कम कर सकती है तो वो है नीम का पत्ता. नीम के पत्ते को आप कई तरह से सेवन कर सकते हैं. तो आइए जानते है आखिर कैसे नीम का पत्ता हार्ट अटैक मो कैसे कम कर सकता है. नीम के पत्ते के तो वैसे कई इस्तेमाल होते हैं लेकिन दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए ये पत्ता फायदेमंद माना गया है.
नीम के पत्तों से मिलते हैं ये फायदे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीम के पत्तों का उपयोग कुष्ठ रोग के लिए भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल आंखों की रोशनी भी तेज होती है. इसके अलावा भूख न लगना, पेट की बीमारी भी खत्म हो जाती है.
नीम के पत्तों को उपयोग करने के तरीके
- आप नीम के पत्तों क उबाल कर उसके पानी का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा नीम के पत्तों की चाय भी पी सकते हैं.
- इसके अलावा जिन लोगों को स्किन संबंधित दिक्कत है वह भी नीम के पत्तों का उपयोग कर सकते हैं. नीम के पाटों क पानी से नाहा सकते हैं. या नीम के पत्तों को पीसकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- शरीर से मिलने वाले इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, थकान और कमज़ोरी भी है शामिल
Source : News Nation Bureau