Thyroid Treatment: Thyroid की प्रॉब्लम होगी मिनटों में दूर, इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर फायदे मिलेंगे भरपूर

आज लोगों ने अपना लाइफस्टाइल इतना खराब कर लिया है कि हर दूसरा इंसान बीमारियों का शिकार हो रहा है. जिसमें एक प्रॉब्लम थायरॉइड भी शामिल है. आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Thyroid Treatment) बताते हैं जिनसे आप बहुत जल्दी इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा लेंगे.

author-image
Megha Jain
New Update
Thyroid Treatment

Thyroid Treatment( Photo Credit : istock)

Advertisment

आज लोगों ने अपना लाइफस्टाइल इतना खराब कर लिया है कि हर दूसरा इंसान बीमारियों का शिकार हो रहा है. जिसमें डायबिटीज, शुगर, कैंसर के साथ थायरॉइड भी शामिल है. आज छोटे से छोटे बच्चे में थायरॉइड की प्रॉब्लम देखने को मिल जाएगी. ये ना सिर्फ लेडीज में बल्कि आदमियों में भी तेजी से फैल रही है. ये प्रॉब्लम बाकी डिजीजिज (Thyroid symptoms and cure) के मुकाबले बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसके चलते लोगों को तरह-तरह की दवाईयां खानी पड़ती है. थायरॉइड की बीमारी गले में थायरॉइड ग्रंथि (thyroid gland) के बढ़ने की वजह से होती है. ऐसे में लेडीज को कई और बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है. जिसकी वजह से उन्हें कई तकलीफों को भी झेलना पड़ता है. तो, चलिए आपकी इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन निकालते हैं और आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Thyroid disease treatment) बताते हैं जिनसे आप बहुत जल्दी इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा लेंगे. 

                                                               publive-image

तुलसी 
तुलसी जुकाम, बुखार के साथ-साथ और भी कई बीमारियों से निजात दिलाती है. उसी में एक थायरॉइड भी है. तुलसी में भी कई ऐसी क्वालिटीज होती है जो थायरॉइड की प्रॉब्लम से राहत दिलाने में फायदेमंद मानी जाती है. इसके लिए बस आपको 2 चम्मच तुलसी के साथ एलोवेरा जूस मिलाकर इसे रोज लेना है. ये आपकी थायरॉइड की प्रॉब्लम (thyroid problems) को दूर करने के लिए एक कारगर घरेलू उपाय हो सकता है.

                                                            publive-image

अलसी के बीज 
वैसे तो थायरॉइड की प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर्स के पास जरूर जाना चाहिए. लेकिन, इसका एक घरेलू उपाय अलसी के बीज भी है. जिससे इस प्रॉब्लम से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है. इस प्रॉब्लम में अलसी काफी फायदा देती है. अलसी को रोजाना लेने के लिए इसका एक चम्मच चूर्ण खाने से इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को बहुत फायदा मिलता है. इसके लिए एक से दो चम्मच नारियल का तेल गुनगुने दूध के साथ खाली पेट सुबह शाम लेने से भी इसमें काफी आराम (Thyroid treatment) मिलता है.

                                                              publive-image

हरा धनिया 
वहीं इसमें अगले नंबर पर हरा धनिया आता है.  थायरॉइड की प्रॉब्लम में हरा धनिया लेना काफी कारगर माना जाता है. इसके लिए सुबह-सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच हरे धनिए को घोलकर इसे ले सकते हैं. ये घरेलू उपाय थायरॉइड में गले को आराम दिला सकता है. अगर आप कुछ दिनों तक इस उपाय को आजमाते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है.

                                                                publive-image

मुलेठी
वहीं घरेलू नुस्खों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर मुलेठी आती है. आयुर्वेद में मुलेठी का खूब इस्तेमाल किया जाता है. ये एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है. जिसको बीमारियों से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुलेठी में भरपूर क्वांटिटी में ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड पाया जाता है. जो थायरॉइड की प्रॉब्लम से राहत दिलाने में फायदेमंद माना जाता है. आप मुलेठी का इस्तेमाल करके थायरॉइड से राहत पा सकते हैं. ये थायरॉइड के घरेलू नुस्खे में कारगर हो सकती है.

Thyroid Disease thyroid problems thyroid symptoms thyroid problems in women thyroid treatment thyroid gland thyroid home remedies how to cure thyroid thyroid cure home remedies thyroid treatment at home natural remedies for thyroid Thyroid symptoms and cu
Advertisment
Advertisment
Advertisment