Advertisment

दिन भर की थकान चुटकियों में करनी है दूर, तो पीएं Bhoomi Pednekar की ये फेवरेट कॉफ़ी

घी कॉफी टेस्ट में तो अच्छी है ही साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. भूमि के स्टाइल और ट्रेंड को हर कोई फॉलो करना चाहता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
ghee

पीएं Bhoomi Pednekar की ये फेवरेट कॉफ़ी ( Photo Credit : healthshots)

Advertisment

कॉफ़ी का सेवन अक्सर लोग सर दर्द या रत भर जागने के लिए करते हैं. कुछ लोगों को एनर्जी ही कॉफ़ी से आती है. लेकिन एक नाम है घी कॉफ़ी का जिसे सुनकर लोग पहले चौक जाते हैं. लेकिन आपको बता दे कि घी कॉफ़ी आजकल ट्रेंड कर रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कॉफी बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फेवरेट कॉफी में से एक है. घी कॉफी टेस्ट में तो अच्छी है ही साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. भूमि के स्टाइल और ट्रेंड को हर कोई फॉलो करना चाहता है. तो चलिए आज बताते हैं की घी कॉफ़ी पीने के फायदे और इसे कैसे बनाया जाए.

यह भी पढ़ें- नारियल पानी का सेवन रात में करने से होते हैं ये फायदे, जानें यहां

 घी कॉफी के फायदें

-घी कॉफी मेटाबॉलिज्म को को भड़ाती है और वजन बढ़ते है. 

-घी कॉफी एसिड की मात्रा को कम कर देती है.

-घी कॉफी के सेवन से डाइजेशन में भी मदद मिलती है. इससे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है. 

-घी कॉफी हार्मोन उत्पादन में सुधार करता है, जिसकी वजह से आपका मूड अच्छा और फ्रेश रहता है.

- घी कॉफ़ी से एनर्जी  मिलती है और थकावट दूर होती है. 

घी कॉफी बनाने का तरीका
कॉफी को पानी में डाल कर उबालें. जब यह उबल जाए तो उसमें घी(Ghee) डालकर कुछ देर तक पकायें फिर इसे छान लें. आपकी घी कॉफ़ी तैयार है.

यह भी पढ़ें- भारत में नहीं थम रहा कहर, कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले, 24 की मौत

Source : News Nation Bureau

bhumi pednekar ghee coffee bhumi pednekar weight loss secret bhumi pednekar cooking bhumi pednekar’s diet
Advertisment
Advertisment