Advertisment

Sun Tan Removal Home Remedy: सन टैन से खो गया हैं चेहरे का निखार, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय मिलेगी खूबसूरत त्वचा

Sun Tan Removal Home Remedy: धूप से त्वचा का जलना आम बात है, लेकिन टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जो आपकी त्वचा के टैन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Sun Tan Removal Home Remedy

Sun Tan Removal Home Remedy( Photo Credit : Social Media)

Sun Tan Removal Home Remedy: धूप में ज्यादा समय बिताने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जो त्वचा को काली और बेजान बना देती है. टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सिर्फ 5 रुपए में भी टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं?जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना! आपकी रसोई में मौजूद कुछ आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करके आप घर पर ही आसानी से टैनिंग हटा सकते हैं. यहाँ कुछ घरेलू नुस्खे दिए गए हैं.

Advertisment

घरेलू नुस्खे

1. दही और बेसन

दही और बेसन को 21 के अनुपात में मिला लें. इस मिश्रण को अपनी टॅनिंग वाली त्वचा पर लगाएं.15-20 मिनट के लिए सूखने दें.ठंडे पानी से धो लें.

Advertisment

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सीधे अपनी टॅनिंग वाली त्वचा पर लगाएं.15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. धो लें.

3. नींबू का रस

Advertisment

नींबू का रस निकाल लें. रुई के फाहे को रस में डुबोकर टॅनिंग वाली त्वचा पर लगाएं.10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें. धो लें.

4. हल्दी

हल्दी पाउडर को दूध या दही में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपनी टॅनिंग वाली त्वचा पर लगाएं.20-30 मिनट के लिए सूखने दें. ठंडे पानी से धो लें.

Advertisment

5. शहद और दही

शहद और दही को 11 के अनुपात में मिला लें. इस मिश्रण को अपनी टॅनिंग वाली त्वचा पर लगाएं. 15-20 मिनट के लिए सूखने दें. ठंडे पानी से धो लें.

इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के अलावा, आप इन बातों को भी अपना सकते हैं 

Advertisment

धूप में निकलने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं. बाहर जाते समय टोपी, स्कार्फ और चश्मा पहनें. खूब सारा पानी पियें  स्वस्थ और संतुलित आहार लें. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से और कम खर्च में टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.

यह जानकारी केवल सामान्य है. अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

यह भी पढ़ें: Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वालों के लिए बुरी खबर! टीके से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा! मिलेगा हर्जाना

Summer Asthma: गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है अस्थमा की बीमारी, जानें कारण, लक्षण और इलाज

अनहेल्दी डाइट है भारत में 56% बीमारियों का कारण, 17 प्वाइंट्स के साथ ICMR ने जारी की गाइडलाइन

Source : News Nation Bureau

health news health tips for removing sun tan home remedies Sun Tan Removal Home Remedy
Advertisment
Advertisment