बंद नसों को खोलने की दूर होगी टेंशन, जब रोज करेंगे ये 3 योगासन

त्रिकोणासन एक स्टैंडिग पोज है. ये मसल्स की टोनिंग और पैर के सर्कुलेशन के लिए बहुत अच्छा है. ब्लॉक नसों को खोलने के लिए आसन बहुत अच्छा होता है. इस आसन को करने से चेस्ट को खोलने और लंग्स की ग्रोथ में बेहद मदद मिलती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Yoga Asanas for Blocked Veins

Yoga Asanas for Blocked Veins ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हेल्थ ठीक रहना बेहद जरूरी है. हेल्थ ठीक रहेगी तभी आप दिन भर के सारे काम कर पाएंगे. लेकिन, हेल्थ ठीक कैसे रहेगी क्योंकि दिनभर ऑफिस में एक जगह बैठे रहना पड़ता है. उस पर से हाई कॉलेस्ट्रॉल, डायबिटीज जैसी प्रॉब्लम्स के कारण ब्लड सर्क्युलेशन की प्रॉब्लम बहुत बढ़ती जा रही है. ऐसे में हाथ-पैर सुन्न होना, मसल्स में दर्द, नसों का ब्लॉक होना आम बात है. हालांकि दवाइयां कुछ पल के लिए इस दर्द में आराम डाल देती है. लेकिन, वो भी सिर्फ एक टाइम तक ही होता है. उसके बाद फिर से वही दिक्कतें होने लगती हैं. वैसे तो लाइफ्टाइल में सुधार करके ब्लड सर्क्युलेशन का लेवल ठीक किया जा सकता है. लेकिन, इसके साथ ही योगा भी बहुत जरूरी है. तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ चुनिंदा योगासन के बारे में बताने जा रहे है. जो ना ही सिर्फ नसों के ब्लॉक होने की प्रॉब्लम्स को ठीक कर देगा बल्कि आपके ब्लड सर्क्युलेशन को भी फिर से पहले जैसा कर देगा. 

                                        publive-image

इस आसन में सबसे पहले त्रिकोणासन आता है. त्रिकोण आसन एक स्टैंडिग पोज है. ये मसल्स की टोनिंग और पैर के सर्कुलेशन के लिए बहुत अच्छा है. ब्लॉक नसों को खोलने के लिए आसन बहुत अच्छा होता है. इस आसन को करने से चेस्ट को खोलने और लंग्स की ग्रोथ में बेहद मदद मिलती है. अगर आपका ब्लड सकुर्लेशन खराब है. तो रोजाना इसे करने से बॉडी के बल्ड सकुर्लेशन में इंप्रूवमेंट होनी शुरू हो जाएगी. इस पोज को करने से सारटोरियस, ग्लूट्स रेडियस, आब्लिक और ट्राइसेप्स जैसी मसल्स की स्ट्रेचिंग में बहुत हेल्प मिलती है. 

                                          publive-image

वहीं दूसरे नंबर पर अधोमुख श्वानासन योग आता है. ये आसन ब्लड सर्कुलेशन के लिए बहुत अच्छा है. इस आसन को करने से ग्रैविटी आपके सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करती है. इससे आपके पैर मजबूत होते हैं और उनमें सकुर्लेशन अच्छा हो जाता है. साथ ही इससे हाथ और बैक की मसल्स भी मजबूत हो जाती है. इस योगा पोज को करने से हैमस्ट्रिंग, लैटिसिमस डोर्सी, डेल्टॉइड, ग्लूट्स, और क्वाड्रिसेप्स जैसी मसल्स स्ट्रान्ग होती हैं और इन्हें स्‍ट्रेच मिलता है. इससे बॉडी में ब्लड का फ्लो सही रहता है साथ ही नसें भी सही ढंग से काम करती है. 

                                           publive-image

वहीं इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर विपरीत करणी योगासन आता है. ये आसन उल्टे रहने के प्रोसेस को हाइलाइट करता है. इस आसन को करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. इसके साथ ही ज्यादातर बीमारियां ठीक हो जाती हैं. इसे करने से हैमस्ट्रिंग और गर्दन की स्ट्रेचिंग अच्छे से हो जाती है. इस आसन को करना बहुत ही आसान है. इस आसन की एक खास बात यही है कि इसे किसी भी उम्र में किया जा सकता है. बंद या ब्लॉक नसों को खोलने के लिए इस आसन को रोजाना किया जा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • त्रिकोणासन एक स्टैंडिग पोज है. ये मसल्स की टोनिंग और पैर के सर्कुलेशन के लिए बहुत अच्छा है.
  • अधोमुख श्वानासन योग ब्लड सर्कुलेशन के लिए बहुत अच्छा होता है. 
  • विपरीत करणी योगासन करने से ज्यादातर बीमारियां ठीक हो जाती हैं.
effective yoga asanas yoga for varicose veins varicose veins yoga poses for varicose veins yoga for variscose veins cure for varicose veins trikonasanas viprit karni asanas adhomukh asanas
Advertisment
Advertisment
Advertisment