Advertisment

बॉडी में बढ़ गया है यूरिक एसिड, तो Coffee का लें सहारा

आपके बॉडी में यूरिक एसिड तब बढ़ता है जब किडनी यूरिक एसिड को सही तरह से शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
coffee

तो Coffee का लें सहारा ( Photo Credit : grace$gain)

Advertisment

अक्सर बॉडी  में यूरिक एसिड पैदा हो जाता है. जिसके चलते सबसे ज्यादा असर किडनी पर पड़ता है. आपके बॉडी में यूरिक एसिड तब बढ़ता है जब किडनी यूरिक एसिड को सही तरह से शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती है. हाई  यूरिक एसिड होने पर जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन, चलने-फिरने में दिक्कत और जोड़ों का शेप बदलना शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है.  इसके लिए आपको कॉफ़ी का सहारा लेना होगा. आइये जानते हैं कैसे. इसके अलावा चुंकदर, अधिक से अधिक पानी पीने से और संतरे के जूस से यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गरमा गर्म Momos खाने से एक शख्स की मौत, डॉक्टर्स ने मोमोस को लेकर दी चेतावनी

जरूर फॉलो करें ये बातें 
- काफी पीने के अलावा आप चुकंदर खा सकते हैं. इसको खाने से भी आपका बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कंट्रोल में आ सकता है. 

- अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए. पानी सेहत के लिए बेहत सही माना जाता है.

- संतरे का जूस भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है. संतरे का जूस गठिया और यूरिक एसिड को बाहर निकालता है. 

यह भी पढ़ें- लस्सी पीने से बॉडी का ये पार्ट रहेगा हेल्दी, जानें आगे

Source : News Nation Bureau

uric acid foods to avoid high uric acid uric acid treatment how to reduce uric acid levels
Advertisment
Advertisment
Advertisment