Advertisment

Vaccine की कमी नहीं, राज्यों, UT के पास एक करोड़ से अधिक टीके

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 (COVID-19) रोधी एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Vaccination

कांग्रेस शासित राज्य टीकों की कमी का रो रहे हैं रोना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस (Congress) शासित राज्यों ने वैक्सीन पर राजनीति करते हुए 1 मई से 18 से अधिक वय के टीकाकरण कार्यक्रम को शुरू करने में असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं. उनका यही कुतर्क है कि वैक्सीन की कमी के चलते वह तय समय पर टीकाकरण (Vaccination) वृहद स्तर पर शुरू नहीं कर सकते हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 (COVID-19) रोधी एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15,95,96,140 टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं. इनमें से खराब होने वाले टीकों समेत कुल 14,89,76,248 टीकों की खपत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

कहीं कोई कमी नहीं
उन्होंने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1,06,19,892 और टीके उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 57 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे. मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के कुछ अधिकारियों के हवाले से मीडिया की कुछ खबरों में बताया गया कि राज्य में टीके खत्म हो गए हैं जिससे राज्य में टीकाकरण अभियान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मंत्रालय ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि महाराष्ट्र को 28 अप्रैल सुबह आठ बजे तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,58,62,470 खुराक दी गई. इनमें से खराब (0.22 प्रतिशत) होने वाले टीकों के साथ ही 1,53,56,151 टीकों की खपत हुई. राज्य के पास अब भी 5,06,319 टीके उपलब्ध हैं. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 5,00,000 और टीके भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः 1 मई से युवाओं के वैक्सीनेशन पर ग्रहण, कई राज्यों ने टाला टीकाकरण  

दिल्ली के पास 4 लाख से ज्यादा
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली को 36,90,710 टीके मिले हैं और खराब होने वाले टीकों के साथ ही टीकों की कुल खपत 32,43,300 है. दिल्ली के पास अब भी 4,47,410 टीके उपलब्ध हैं और 1,50,000 टीके दिए जाएंगे. राजस्थान को अब तक 1,36,12,360 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास अब 3,92,002 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जानी है. आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश को 1,37,96,780 टीके दिए गए हैं और खराब होने वाले टीकों समेत कुल 1,25,03,943 टीकों की खपत हो चुकी है. राज्य के पास अब भी 12,92,837 टीके हैं तथा उसे 7,00,000 और टीके दिए जाएंगे.

बंगाल समेत इन राज्यों की स्थिति
पश्चिम बंगाल को 1,09,83,340 टीके दिए गए हैं और उसके पास अब 2,92,808 टीके हैं तथा 4,00,000 टीके दिए जाने हैं. आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक को 94,47,900 टीके दिए गए और 91,01,215 टीकों की खपत हो चुकी है. उसके पास 3,46,685 टीके उपलब्ध हैं तथा 4,00,000 और टीके दिए जाने हैं. छत्तीसगढ़ को 59,16,550 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास 3,38,963 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Corona के पंजे हुए और तीखे, 24 घंटे में 3.79 लाख से अधिक मामले

टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से
केंद्र की कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पांच सूत्री रणनीति के तौर पर जांच, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, इलाज करने और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उचित व्यवहार करने के साथ ही टीकाकरण भी अहम हिस्सा है. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से शुरू होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए बुधवार को शाम चार बजे से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके और मिलेंगे
  • महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान में पर्याप्त टीके
  • कांग्रेस शासित राज्य कर रहे बेवजह की राजनीति
congress covid-19 corona-virus vaccination कोरोनावायरस कोविड-19 कांग्रेस कोरोना वैक्सीन Health Ministry स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण टीकों की कमी
Advertisment
Advertisment
Advertisment