वजन घटाने की सर्जरी से कम होता है त्वचा कैंसर का खतरा : शोध

वजन कम करने वाली शल्य चिकित्सा बेरियाटिक सर्जरी कराने से त्वचा कैंसर का खतरा 61 फीसदी तक कम हो जाता है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
वजन घटाने की सर्जरी से कम होता है त्वचा कैंसर का खतरा : शोध
Advertisment

वजन कम करने वाली शल्य चिकित्सा बेरियाटिक सर्जरी कराने से त्वचा कैंसर का खतरा 61 फीसदी तक कम हो जाता है।

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार त्वचा कैंसर के घातक स्तर 'मेलानोमा' का धूप में ज्यादा रहने से करीबी संबंध है। मोटापा कैंसर के लिए एक स्थाई कारक है और कुछ शोधों के अनुसार कभी-कभी वजन कम करने से यह खतरा कम होता है।

हालांकि, मोटापे, वजन कम करने और मेलानोमा के बीच संबंधों के साक्ष्य सीमित हैं।

शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापा कम करने के लिए सर्जरी करने से त्वचा कैंसर का खतरा मोटापे के अन्य बचावों की तुलना में 42 फीसदी तक कम हो जाता है।

शोध में 2,007 मोटापे से पीड़ित लोगों को शामिल किया गया था। 

यह शोध ऑस्ट्रिया के वियना में 'यूरोपियन कांग्रेस ऑन ओबेसिटी' में पेश किया गया।

इसे भी पढ़ें: बीयर से लेकर बकरी योगा, जानिये विदेशों में फिटनेस के नए ट्रेंड

Source : IANS

weight loss surgery weight loss
Advertisment
Advertisment
Advertisment