Advertisment

Cancer signs: इन लक्षणों को देखकर पहचानें आपको कैंसर तो नहीं...

Cancer Symptoms: ऐसी कोई बीमारी नहीं है जो हमें पहले संकेत ना देती हो. लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमारे लिए बीमारी को जानलेवा बना देती है. ऐसे में कुछ लक्षणों से आप उस बीमारी के बारे में जान सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
cancer first stage symptoms

Cancer Symptoms( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Cancer signs: दुनियाभर में मौत का सबसे बड़ा खतरा कैंसर की बीमारी भी बनी हुई है. WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 6 में से एक की मौत की वजह कैंसर ही बन रहा है. साल 2020 में दुनियाभर से कैंसर से मरने वाले 10 मिलियन यानि लगभग 1 करोड़ लोग थे. कैंसर की बीमारी का आसानी से पता नहीं चलता लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लक्षण  हैं जिन्हें देखकर आप ये पता लगा सकते हैं कि आपको कही ये बीमारी तो नहीं.

चक्कर और कमजोरी

अगर आपको चलने फिरने में बहुत परेशानी हो रही है, सुबह बिस्तर से उठते समय भी आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है या खाना खाने मन नहीं करता, सारा दिन सुस्त और बेजान रहते हैं तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. अगर ऐसा काफी समय से चल रहा है और अब आपको चक्कर भी आने लगे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए

अचानक से वजन कम होना

वजन अगर आपका अचानक से काफी कम हो रहा है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए ऐसी स्थिति को गलती से भी इग्नौर ना करें. तेजी से वजन का कम होना भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का लक्षण हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Heart Health: दिल को दुरुस्त रखेंगे ये Omega-3 Fatty Acids, जानिए किस भारतीय भोजन में है ये

त्वचा में बदलाव

रक्त कोशिकाओं की संरचना में असंतुलन के कारण त्वचा में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. अगर आपकी स्किन अचनाक से लाल पड़ने लगी है. लाल धब्बे जगह जगह दिख रहे हैं या फिर खुजली होने लगी है या रंग बेरंग होता जा रहा है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

आंखों में दर्द

लगातार आंखों में दर्द बना रहता है तो ये सबसे बड़ा लक्षण होता है. हम इसे अपने लाइफस्टाइल को समझकर इग्नौर कर देते हैं. लेकिन अगर आपकी आंखों का दर्द कई दिनों से बना हुआ है और ये धीरे-धीरे बढ़ रहा है तोा आपको डॉक्टर की सलाह से कैंसर के टेस्ट करवाने चाहिए

सिरदर्द

सिरदर्द होना आम समस्या है लेकिन अगर आपके सिरदर्द का पैटर्न बदल रहा है और ये अचानक से बार-बार हो रहा है तो लक्षण सही नहीं हैं आपको तुरंत डॉक्टर के पास जांच के लिए जाना चाहिए

कैंसर की बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बस एहतियात बरतें समय से अगर आप इस बीमारी का पता लगा लें तो इसका सही उपचार इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकता है.

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए  

cancer cancer treatment Cancer Patient Cancer Cure Cancer Medicines Cancer symptoms
Advertisment
Advertisment