Advertisment

Heart Attack in Kids: छोटी उम्र में हार्ट अटैक से हो रही है बच्चों की मौत, आखिर क्या है सबसे बड़ा कारण

छोटी सी उम्र में जिस तरह से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है ये आने वाले भविष्य के लिए खतरनाक है. ऐसी क्या वजह है कि बच्चे हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं, क्या इसे रोका जा सकता है...

author-image
Inna Khosla
New Update
What is the major reason of heart attack in young age

What is the major reason of heart attack in young age( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Heart Attack in Kids: भारत में जिस तरह से छोटे बच्चों पर दिल का  खतरा बढ़ता जा रहा है ये बहुत ही गंभीर समस्या है. हाल ही में गुजरात में एक स्टूडेंट की लंच टाइम में सीड़िया चढ़ते समय अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. उससे पहले इसी साल अप्रैल में तेलंगाना के एक गांव में 13 साल की बच्ची हार्ट अटैक से चल बसी. वो छठी कक्षा में पढ़ती है. ये वो केस हैं जो मीडिया के सामने आए लेकिन सोचिए ऐसे कितने और हार्ट अटैक से मरने वाले बच्चे देशभर में होंगे. ये आंकड़ा जिस तेज़ी से बढ़ रहा है ये आने वाले समय में सबसे बड़ा खतरा बनकर आएगा. हार्ट अटैक ऐसी बिमारी है जिसके बारे में बच्चों को लेकर उनके माता-पिता अब तक निश्चिंत रहते थे. लेकिन अब क्या ऐसी केस देखने, पढ़ने और सुनने के बाद वो बच्चों को स्कूल भेजकर या खेलने के लिए भेजकर सुरक्षित महसूस करेंगे. नहीं... लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है. बच्चों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ रहा है. इस बारे में डॉक्टर्स का क्या कहना है आइए जानते हैं. 

क्या जन्मजात है ये बीमारी ?

कुछ बच्चों को जन्म से ही ये बीमारी झेलनी पड़ती है. गर्भावस्था के दौरान ही बच्चे कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित हो जाते हैं और फिर उन्हें ताउम्र इसी के साथ जीना पड़ता है. इस बीमारी में दिल की दीवारों, वॉल्व और वाहिकाओं पर प्रभाव पड़ता है जो हार्ट अटैक का सबसे बड़ा खतरा बन जाता है. 

माता-पिता की लापरवाही

जन्म से एकदम स्वस्थ बच्चे भी छोटी सी उम्र में हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. कारण कह सकते है माता-पिता की लापरवाही, बच्चों के सामने स्मोकिंग करना, खाने पीने का हेल्दी लाइफस्टाइल ना होना, बच्चों को खेल कूद करने के लिए प्रेरित ना करना जैसे कई कारण है जो बच्चों में दिल की बीमारी खतरा बढ़ा रहे हैं. छोटी उम्र में ही बच्चों को ब्लड प्रेशन, शूगर और कॉलेस्ट्रोल जैसी बीमारियां हो रही हैं जो हार्ट अटैक के लिए काफी खतरनाक हैं. 

बच्चों में हार्ट अटैक के लक्षण

कैसे पहचाने बच्चे को दिल की बीमारी है या नहीं, ये एक बहुत बड़ा सवाल है. लेकिन मेडिकल साइंस में इसका सही जवाब मिल चुका है. ऐसे कई लक्षण हैं जिन्हें देखकर आप ये पहचान सकते हैं कि बच्चा दिल की बीमारी का शिकार हो रहा है. 

- स्किन या होठों के पास नीले निशान पड़ना

- खाना खाने में तकलीफ होना

-सांस लेने में तकलीफ होना, थोड़ा सा चलने में हांफने लगना

- सही से विकास ना हो पाना 

- चक्कन आना, जोड़ों में दर्द होना, छाती में दर्द होना

ये कुछ ऐसे सामान्य लक्षण हैं जो आपको दिल की बीमारी के खतरे के बारे में अलार्म करते हैं. अगर माता-पिता को बच्चों में ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो वो इसे इग्नौर ना करें. डॉक्टर के पास जाएं और बच्चे के सभी टेस्ट करवाएं. छोटी उम्र में इतनी बड़ी बीमारी होना ना सिर्फ उस परिवार के लिए खतरा है बल्कि देश के भविष्य के लिए भी बड़ा खतरा है. आने वाली पीढ़ी अगर इस तरह की बीमारी से ग्रसित होगी तो देश पर इसके कई बुरे प्रभाव भी पड़ेंगे. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ न्यूज़ नेशन पर यू ही जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

health tips Heart attack Heart Attack symptoms heart attack in kids
Advertisment
Advertisment