Advertisment

Water Poisoning: फूड पॉइजनिंग तो सब जानते हैं, लेकिन जानिए क्या है वॉटर पॉइजनिंग

Water Poisoning: इन दिनों ज्यादातर लोगों को फूड पॉइजनिंग हो रही है. वहीं फूड पॉइजनिंग का नाम आते ही दिमाग में आता है कि गंदे खाने की वजह से बीमार हुए है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
वॉटर पॉइजनिंग क्या होता है?

वॉटर पॉइजनिंग क्या होता है? ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Water Poisoning: फूड पॉइजनिंग की वजह से लाखों लोगों को परेशानी होती है. वहीं इस बीमारी की वजह से कई लोगों की मौत भी हो जाती है. फूड पॉइजनिंग खराब खाने की वजह से या फिर साफ सफाई के कारण होती है. गंदे खाने की वजह से शरीर में बैक्टीरिया घुस जाता है. जिसके कारण लोगों को दिक्कत होती है. वहीं फूड पॉइजनिंग के कारण हमारी बॉडी में काफी कमजोरी होती है. साथ ही इससे शरीर में पानी की कमी होती है. 

किन लोगों को होता है फूड पॉइजनिंग 

एक्सपर्ट के मुताबिक जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है. उन्हें फूड पॉइजनिंग की दिक्कत होती है. वहीं जो लोग आधा पका हुआ आधा कच्चा खाना खाते है, कच्ची सब्जी और साथ ही गंदे तेल से या कुछ गंदी चीज की वजह से फूड पॉइजनिंग होती है.  वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक मानसून में फूड पॉइजनिंग की दिक्कत ज्यादा होती है. इसलिए आप कोशिश करें कि आप हमेशा अच्छा और पका हुआ खाना ही खाएं. इससे फूड पॉइजनिंग के खतरे कम होंगे. 

 ये भी पढ़ें - Health Tips: फैशन के चक्कर में आंखों के साथ ना करें ये खिलवाड़, जा सकती है आंखों की रोशनी

वॉटर पॉइजनिंग क्यों होता है? 

वॉटर पॉइजनिंग में खून में सोडियम हमारी बॉडी में जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है. ऐसा सिर्फ एक ही कंडीशन में होता है जब बॉडी में पानी ज्यादा हो और सोडियम उसमें घुलने लगता हो. इसी वजह से दिमाग की सेल्स में सूजन आती है. दिमाग की इस सूजन को सेरिब्रल ओएडेमा कहते है. इससे बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स में कमी हो जाती है. 

ज्यादा पानी पीने से होती है मौत 

आपने सुना ही होगा कि कम पानी पीने की वजह से हमारे शरीर में कई तरह की दिक्कत होती है. लेकिन क्या आप जानते है ज्यादा पानी पिने से भी हमारे शरीर में कई तरह की दिक्कत होती है. इसके अलावा इसका सीधा असर हमारे ब्रेन पर पड़ता है. वहीं ज्यादा पानी पीने से ब्रेन अच्छी तरह से काम नहीं करता है. साथ ही इंसान की मौत भी हो सकती है. 

Disclaimer सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

food poisioning Precautions food poisioning symptoms food symptoms what is food poisioning what is water poisioning water poisoning symptoms
Advertisment
Advertisment
Advertisment