कोरोना की दूसरी लहर थमी तो आया डेल्टा प्लस, जानिए क्यों है इतना खतरनाक

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को मरोड़ कर रख दिया है. हालांकि अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भी धीरे-धीरे अब खत्म होती नजर आ रही है लेकिन इस बीच एक और वैरिएंट डेल्टा प्लस ने एक बार फिर से देश में अपने पैर पसारे हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Imaginative Pic

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave of COVID) ने देश को मरोड़ कर रख दिया है. हालांकि अब कोरोना संक्रमण (COVID Infection) की दूसरी लहर भी धीरे-धीरे अब खत्म होती नजर आ रही है लेकिन इस बीच एक और वैरिएंट डेल्टा प्लस (Delta Plus Variant) ने एक बार फिर से देश में अपने पैर पसारे हैं. अगर डेल्टा प्लस अगर काबू में नहीं आया तो ये तीसरी लहर की वजह बन सकता है. इस वायरस के सामने मजबूत इम्यून सिस्टम भी फेल हो जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वायरस के स्पाइक प्रोटीन में 8 तरह के बदलाव { म्यूटेशन } पाए गए हैं

पिछले डेल्टा वेरिएंट के मुक़ाबले डेल्टा प्लस स्पाइक प्रोटीन में दो म्यूटेशन ज़्यादा है. ये स्पाइक प्रोटीन होस्ट सेल से ज़्यादा मज़बूती से जुड़ता है. डेल्टा प्लस पिछले वेरिएंट के मुक़ाबले ज़्यादा आसानी से कोशिका में घुस सकता है. डेल्टा वेरिएंट शुरुआती कोरोना वायरस से करीब 172 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. डेल्टा प्लस में हुए म्यूटेशन से यह संक्रामकता और बढ़ने की आशंका है. डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की सबसे कारगर मानी जाने वाली दवा monoclonal antibody cocktail ड्रग्स पर भी बेअसर है. 

कैसे बढ़ रहे डेल्टा प्लस के मरीज़

  • 5 अप्रैल को महाराष्ट्र में कलेक्ट किये गए सैंपल में पहला मामला मिला
  • 7 जून को देश में डेटला प्लस के 6 केस थे
  • 21 जून को देश में डेल्टा वायरस की संख्या 22 तक पहुंची
  • 23 जून तक डेल्टा प्लस के केस बधार 40 हो गए
  • 25  जून तक डेल्टा प्लस मरीज़ों की संख्या 52  हो चुकी है

भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट

  • डेल्टा प्लस के अब तक 52  मामले
  • 11  राज्यों के 18  ज़िले में मिले 52  मरीज़
  • जम्मू ,पंजाब ,गुजरात , राजस्थान , एमपी में डेल्टा प्लस वैरिएंट
  • महाराष्ट्र ,कर्नाटक,केरल , तमिलनाडु , आँध्रप्रदेश , ओडिशा में मरीज़ 
  • डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में
  • 50,000 से अधिक नमूनों का अध्ययन किया जा रहा है
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के मुताबिक़ अभी ये वैरेंट ऑफ़ कंसर्न नहीं है '
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने डेल्टा प्लस को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में रखा है
  • 15  जून को  डॉ. वीके पॉल ने कहा था इसे जांच का विषय कहा जा सकता है, चिंता का विषय नहीं
  • कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है
  • यूरोप में मार्च में मिला था डेल्टा प्लस
  • यूरोप में इस साल मार्च में पहली बार डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला
  • 13  जून को पहली बार दुनिया के सामने डेल्टा प्लस का खुलासा हुआ

दुनिया में कहां कहां डेल्टा प्लस

  • यूएस
  • यूके
  • स्विटजरलैंड
  • पोलैंड
  • जापान
  • पुर्तगाल
  • रूस
  • चाइना
  • नेपाल

इस तरह से रहा कोरोना वायरस संक्रमण से डेल्टा वेरिएंट का भारत में सफर

  • भारत में दिसंबर 2020  में  मिला था डेल्टा वेरिएंट
  • कोरोना वायरस खुद को काफी तेज़ी से बदलता है
  • कोरोना वायरस में अब तक 25  हज़ार से ज़्यादा बदलाव हो चुके हैं
  • इन बदलाव की वजह से कोरोना के 8,572 वेरिएंट बन गए
  • अक्टूबर 2020  में डबल म्युटेंट वायरस मिला
  • डबल म्युटेंट वायरस डेल्टा में बदल गया
  • दिसंबर 2020  में डेल्टा वायरस का पता चला
  • डबल म्युटेंट की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ
  • दिसंबर में बना डेल्टा वेरिएंट मार्च के बाद से दूसरी वेव की वजह बना
  • डेल्टा वेरिएंट के ख़तरनाक होने की वजह ज़्यादा तेज़ी से फैलाव था

Source : News Nation Bureau

delta-variant delta-plus-variant corona-virus delta plus third wave of covid 19 Second Wave of COVID
Advertisment
Advertisment
Advertisment