कोरोना महामारी में जहां सब कुछ ठप हो गया वहीं बहुत लोगों के रोजगार में भी असर पड़ा. लोगों की हेल्थ, और खान-पान में भी बदलाव देखा गया. कोरोना महामारी के चलते लोग अपनी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक होते हुए दिखे. लेकिन अगर आप अब भी यही समझते हैं कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant of Corona) आखिरी है तो आप गलत हैं. दरअसल अभी इसके और अलग अलग वैरिएंट सामने आने वाले हैं जो और ज्यादा जानलेवा हो सकता है. जानकरों के मुताबिक दुनियाभर में अभी भी ओमिक्रॉन (Omicron) के चार स्वरूप संक्रमण फैला रहे हैं. सब पर निगरानी भी रखी जा रही है. ये वैरिएंट किस किस रूप में बदलते हैं कैसे बदलते हैं सब पर निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- मीट, चाइनीज़ या चॉक्लेट जैसी चीज़ों से ट्रिगर होता है माइग्रेन का दर्द, जानें कुछ अहम बातें
जानकरों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ (WHO) की तकनीकी विशेषज्ञ डॉक्टर मारिया वेन केरखोव ने यह चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमें वायरस के बारे में काफी जानकारियां हैं, लेकिन सब कुछ पता नहीं है. जैसा कि हमने अब तक देखा है, हर नया वेरिएंट अपने साथ कुछ न कुछ नई चीजें, नए लक्षण, नई खासियतें लेकर आ रहा है. अक्टूबर 2020 में भारत में सामने आया डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) सबसे घातक था. करोड़ों को लोगों को संक्रमित किया. उनके स्वास्थ्य में जटिलताएं पैदा कीं. करीब एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन (Omicron) का पता चला, जो सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. इससे मरीज गंभीर बीमार तो नहीं पड़ रहा है लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हैं. इससे यह वैक्सीन से मिली इम्युनिटी (Vaccine Immunity) को भी चकमा दे रहा है. इसीलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि कोरोना (Corona) कमजोर हो रहा है और भविष्य में अब इसमें किसी तरह का कोई नया बदलाव नहीं आएगा.’
वैक्सीन और उसके बूस्टर डोज है बचाव
डॉक्टर मारिया महामारी विज्ञान (Epidemiologist) की विशेषज्ञ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट कोरोना वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को चकमा दे रहे हैं. लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि वैक्सीन की वजह से ही ओमिक्रॉन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सका है. इससे लोग संक्रमित तो हुए, लेकिन अस्पताल में भर्ती किए जाने की नौबत कम लोगों को आई. ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि वैक्सीन और उसके बूस्टर डोज ही हमें कोरोना के भविष्य में आने वाले वेरिएंट से हमें बचा सकता है'.
यह भी पढ़ें- Diet में दाल को शामिल करना आपके शरीर में कर सकता है ये बदलाव
डॉक्टर मरिया के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. दो गज की दूरी, मास्क लगाना, बार बारे हाथ धोना, भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहना इन सबका पालन करना जरूरी है. और अगर हलके से भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी है. साथ ही घर पर कोरोना टेस्ट किट भी रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- इन चीज़ों को खाने से दूर होगी आपकी इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या
Source : News Nation Bureau