कोरोना वायरस (Coronavirus) से दुनियाभर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 22 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. वहीं, इस वैश्विक महामारी के दौर में तकरीबन 46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को टीकाकरण ने कम करने में अहम भूमिका निर्वहन किया है. कोविड-19 (Covid-19) के संक्रामक क्षमता को कम करने के लिए दो डोज के बाद अब विशेषकों ने तीसरे यानी बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर चर्चाएं तेज कर दी है. दुनिया में ऐसे कई देश है जो टीकाकारण के मामले में अभी भी काफी पीछे है. इसके पीछे की वजह मीडिया रिपोर्टस में उन देशों की खराब आर्थिक स्थिति बताई गई है. दुनिया में ऐसे कई देश है जो दुसरे डोज के बाद तीसरे डोज की खरीद में जुटे हैं. हालांकि, इन देशों को नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सार्वजनिक तौर पर एक बयान जारी कर कई देशों में टीकाकरण के बिगड़ती स्थिति के बीच तीसरा डोज खरीद रहे देशों के खिलाफ नाराजगी जताई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में अच्छे काम करने वाले टीचरों को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार, सिसोदिया का ऐलान
भारत में एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लगे डोज
हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर आए रिपोर्ट में भारत ने वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक के बाद देश में अब तक एक दिन के लिहाज से सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. 31 अगस्त को 1 करोड़ 8 लाख 83 हजार 963 टीके भारत में लगाए गए हैं, जो कि वैक्सीनेशन के मामले में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए. आपको बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. भारत में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
यह भी पढ़ें: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ने अतुल्य भारत के साथ मिलाया हाथ
बहरहाल, देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग दिनों-दिन तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने कई वैक्सीन बनाने वाली को मंजूरी देकर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की तो वहीं दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन के मामले में तेजी लाई जा रही है. बता दें कि देश में दूसरी बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी है. वैक्सीनेशन से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- दुनियाभर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 22 करोड़ के पार पहुंची
- कोरोना वायरस से करीब 46 लाख लोगों की अब तब हुई मौत
- कई देशों में टीकाकरण की बिगड़ती स्थिति के बीच तीसरी खुराक खरीदने वाले देशों पर WHO ने जताई नाराजगी
- भारत में एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लगे कोरोना वैक्सीन
Source : News Nation Bureau