भारत समेत दुनिया के कई देशों को कोरोना संक्रमण (Corona) से फिलहाल थोड़ी राहत मिली है. कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. साथ ही कई देशों में टीकाकरण भी शुरू हो चुका है. भारत में भी 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि कोरोना संक्रमण का दूसरा साल पहले की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस बीच वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 9.2 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 19.7 लाख से अधिक हो गई हैं.
डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने यह बताते हुए दुनिया के कई देशों को डरा दिया है कि कोरोनो महामारी का दूसरा वर्ष ट्रांसमिशन डायनामिक्स पर पहले साल की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है. रयान ने बुधवार देर शाम एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा, 'हम दूसरे वर्ष में जा रहे हैं, यह ट्रांसमिशन डायनेमिक्स और कुछ मुद्दों को देखते हुए कठिन हो सकता है.' विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को एक महामारी घोषित किया था.
यह भी पढ़ेंः 'गिनी पिग नहीं हैं भारतीय', मनीष तिवारी का वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु दर क्रमश: 92,291,033 और 1,961,987 है. सीएसएसई के अनुसार अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 23,067,796 मामले और 384,604 मौतें दर्ज किए जाते हैं. संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,495,147 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 151,529 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (8,256,536), रूस (3,434,934), ब्रिटेन (3,220,953), फ्रांस (2,888,292), तुर्की (2,355,839), इटली (2,319,036), स्पेन (2,176,089), जर्मनी (1,981,013), कोलम्बिया (1,831,980), अर्जेंटीना (1,757,429), मेक्सिको (1,556,028), पोलैंड (1,404,905), ईरान (1,305,339), दक्षिण अफ्रीका (1,278,303), यूक्रेन (1,166,958) और पेरू (1,040,231) हैं.
यह भी पढ़ेंः ठिठुर रहा पूरा उत्तर भारत, जबरदस्त कोहरे और ठंड का टॉर्चर 'खिचड़ी' पर
कोविड से हुई मौतों के मामले में ब्राजील वर्तमान में 205,964 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं 20,000 से अधिक मौतें दर्ज करने वाले देश मैक्सिको (135,682), ब्रिटेन (84,910), इटली (80,326), फ्रांस (69,168), रूस (62,463), ईरान (56,457), स्पेन (52,878), कोलंबिया (47,124), अर्जेंटीना (44,983), जर्मनी (43,604), पेरू (38,399), दक्षिण अफ्रीका (35,140), पोलैंड (32,074), इंडोनेशिया (24,951), तुर्की (23,325), यूक्रेन (21,191) और बेल्जियम (20,194) हैं.