Advertisment

अचानक हार्ट अटैक की चपेट में क्यों आ रहे लोग? जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर

देश में कार्डियेक अरेस्ट के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. हाल ही में मशहूर गायक केके, बिग बॉस फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियेक अरेस्ट के चलते दुखद निधन रहा हो या फिर एक्टर इंद्र कुमार का मामला.

author-image
Deepak Pandey
New Update
heart

अचानक हार्ट अटैक की चपेट में क्यों आ रहे लोग?( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

देश में कार्डियेक अरेस्ट के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. हाल ही में मशहूर गायक केके, बिग बॉस फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियेक अरेस्ट के चलते दुखद निधन रहा हो या फिर एक्टर इंद्र कुमार का मामला, तमाम सेलिब्रिटीज के साथ आज आम लोगों में भी कार्डियेक अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में बीते सालों में हार्ट अटैक या कार्डियेक अरेस्ट के चलते मरने वालों की संख्या में भारी संख्या में इजाफा हुआ है. कई बार तो ऐसा देखा गया है कि अच्छे खासे सेहतमंद दिखने वाले लोग भी अचानक हार्ट अटैक का शिकार बनकर असमय काल का ग्रास बन गए.

देश में हार्ट अटैक के बढ़ते हुए मामलों पर मैक्स अस्पताल दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि भारत में वेस्टर्न देशों की तुलना में पांच गुना और मंगोलियन देशों की तुलना में दस गुना अधिक हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं. डॉ. मनोज कुमार बताते हैं कि चिंता की बात ये है कि भारत में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले कम उम्र में ही देखने को मिल रहे हैं. युवाओं में जंक फूड, स्मोकिंग और शराब का सेवन भी इसकी बड़ी वजह है.

डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक, असंतुलित लाइफ स्टाइल और बिगड़ा डेली रुटीन एवं असंतुलित भोजन हार्ट को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं. मेट्रो सिटीज के साथ ही देश के बड़े शहरों में जिस तरह से लाइफ स्टाइल का बिगड़ा हुआ स्वरूप दिखाई दे रहा है उसने कम उम्र में ही युवाओं के अंदर दिल की बीमारी को दस्तक दी है. कामकाज के दबाव और बढ़ते स्ट्रेस के बीच लोग निजी और प्रोफेशनल जीवन के बीच बैलेंस नहीं बना पा रहे हैं. ना ही युवा संतुलित आहार ले रहे हैं और न ही उनके पास वर्कआउट के लिए वक्त है. और एक से दो किलोमीटर की सामान्य वॉक के लिए भी उनके पास समय का अभाव है. 

1990 से 2020 के बीच हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का एक बड़ा आंकड़ा है. यही नहीं तंबाकू, गुटखा, खैनी के सेवन के साथ ही सिगरेट पीने की लत भी हार्ट से जुड़ी बीमारियों के शुरू होने की एक बड़ी वजह है, इसलिए अगर हार्ट की बीमारियों को खुद से दूर रखना है तो इन सारी बुरी लतों से तौबा करना ही मुफीद साबित होगा.

इसके साथ ही कॉरपोरेट कल्चर के इस युग में शिफ्ट ड्यूटीज के दौर में युवा घंटों घंटों सीट पर बैठे रहते हैं. इस दौरान कम मूवमेंट की आदत और नाइट शिफ्ट के चलते नींद पूरी न होना भी दिल की सेहत के लिए बेहद घातक है. शहरीकरण के इस दौर में सोशल सपोर्ट सिस्टम एकदम खत्म होता जा रहा है. गलाकाट कंपटीशन के इस दौर में मानसिक और आर्थिक दबावों के बीच बेहद जल्द सफल होने की जिद भी युवाओं को समय से पहले बीमार कर रही है. 

पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन और तले भुने जंक फूड से कोलेस्ट्राल के डिस्टर्ब हो जाने के चलते सेचुरेटेड फैट की मात्रा बढ़ जाती है और हार्ट को ब्लड सप्लाई करने वाली नसें सिकुड़ने की वजह से क्लाटिंग होने के चलते हार्ट अटैक का खतरा बेहद बढ़ जाता है.

डॉ. मनोज कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के परिवार में आनुवाशिंक रूप से हार्ट के मरीज हैं तो ऐसे व्यक्ति में हार्ट की बीमारी होने का खतरा एक अन्य व्यक्ति की तुलना में कई गुना अधिक बढ़  जाता है, इसलिए ऐसे व्यक्ति जिसके पिता, दादा, मामा या नाना को दिल की बीमारी रही हो उन्हें बेहद अपने दिल के प्रति बेहद सावधान रहना चाहिए. 

डॉ. मनोज कुमार कहते हैं कि अनियंत्रित लाइफस्टाइल, शराब का अधिक सेवन हार्ट की बीमारियों की एक बड़ी वजह बन रहा है. जहां एक तरफ डॉ. मनोज कुमार वर्क आउट के लिए समय न निकाल पाने को हार्ट की बीमारियों की एक बड़ी वजह मानते हैं तो वहीं उनका कहना है कि एक सीमा से अधिक वर्क आउट भी हार्ट अटैक की बड़ी वजह बन रहा है. कई बार लोग अधिक फिट रहने और जीरो फीगर की चाहत में एक सीमा से भी अधिक वर्क आउट करते हैं जिसके चलते हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

डॉ. मनोज का मानना है कि कई बार लोग दोस्ती या ग्रुप में खुद को एडजस्ट करने के लिए भी ग्रुप स्मोकिंग और ग्रुप में शराब पीने के आदी हो जाते हैं. धीरे-धीरे शराब और सिगरेट की आदत हार्ट की बीमारियों को बढ़ावा देती है. डॉ. मनोज कहते हैं कि सामान्य रूप से हर व्यक्ति को अपना कंपलीट ब्लड काउंड (CBC), किडनी फंक्शन टेस्ट  (KFT), सी रिएक्टिव प्रोटीन (CRP) समेत अन्य ब्लड टेस्ट समय समय पर कराते रहना चाहिए.

publive-image

इसके साथ ही जिन लोगों को डायबटीज या ब्लड प्रेशर की बीमारी है, ऐसे लोगों को भी हार्ट की बीमारी के प्रति सचेत रहने की बेहद आवश्यकता है. हायपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों और हाई डायबटीज के मरीजों को समय समय पर अपना ब्लड प्रेशर और डायबटीज की जांच करवाते रहना चाहिए और अपने डॉक्टर से समय समय पर कंसल्ट करते रहना चाहिए.

हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक का सबसे प्रारंभिक लक्षण है सीने में दर्द होना. अगर आपको अक्सर सीने में दर्द रहता है तो इसके प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें. सीने में दर्द भी हार्ट अटैक के लक्षणों की शुरुआत हो सकता है. अगर आपको चलते  फिरते बहुत तेज पसीना आए और घबराहट महसूस होने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ महूसस हो तो लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें. साथ ही कुछ मरीजों में अगर गैस बनने जैसी फीलिंग भी बार बार आ रही है तो इसे सामान्य गैस समझ इलाज में कोताही न करें. अगर आपको बिना किसी मेहनत या काम के भी थकान महसूस होती है तो ये भी दिल की बीमारी का लक्षण है.

दिल की बीमारी और कार्डियक अरेस्ट से बचने के उपाय

  1. अपने भोजन में हाई प्रोटीन डाइट शामिल करें, जंक फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, पास्ता, मोमो और तले भुने  आदि के सेवन को अवॉइड ही करना बेहतर होगा. 
  2. अगर आपके परिवार में दिल की बीमारी जेनेटिक यानी आनुवांशिक है तो समय समय पर अपना चेकअप करवाते रहें. 
  3. स्मोकिंग, शराब, तंबाकू, गुटखा, खैनी से तौबा कीजिए, इन सबको छोड़ने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन अपने परिवार के बारे में सोचकर दृढ़ मजबूत विल पावर से सोचेंगे तो आसान होगा. 
  4. अपनी दिनचर्या में वर्कआउट, योगा और दूसरी एक्सरसाइज के लिए समय जरूर निकालें, लेकिन हद से अधिक वर्कआउट बिल्कुल भी न करें. 
  5. अगर दिल में घबराहट और चलते फिरते चक्कर आने की समस्या महसूस होती है तो समय रहते किसी कार्डियोलॉजिस्ट से मिलकर चेकअप करवाएं. 
  6. स्ट्रेस को अपने ऊपर हावी न होने दें,  समय-समय पर परिवार के साथ क्ववालिटी समय बिताएं और समय समय पर अपनी मनपंसद जगह घूमने का प्लान बनाएं, अपनी मनपंसद किताब पढें और मनपसंद फिल्म देखें. 
  7. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाएं, ये समझें कि कोई भी समस्या स्थाई नहीं है, कोई भी तनाव या स्ट्रेस होने पर मित्रों और परिवारजनों के साथ मन की बात साझा करें, ताकि समस्या का समाधान ढूंढने में आसानी हो. 
  8. अगर आप हार्ड वर्क आउट नहीं कर सकते हैं तो दिन में कुछ वक्त वॉक के लिए जरुर शेड्यूल करें.
  9. भोजन में शाकाहार को प्राथमिकता दें, रेड मीट और चिकन मटन जहां तक हो एवॉइड ही करें. खाने में कच्ची सलाद, हरी सब्जियां, मौसमी फल और जूस को शामिल करें.

Source : News Nation Bureau

health Heart attack cardiac arrest Dr. Manoj Kumar Delhi Max Hospital Director
Advertisment
Advertisment