Advertisment

आदमियों की तोंद क्यों बढ़ती है? जानें इसे कम करने के घरेलू उपाय

How to get rid of belly fat: पुरुषों में तोंद निकलने की समस्या आज आम बात हो गई है. ऐसे में खान पान और संयमित दिन चर्चा पर ध्यान देना बेदह जरूरी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Belly fat

Belly Fat( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

How to get rid of belly fat: बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती तोंद ना सिर्फ आपकी पर्सेनेलिटी खराब करती है, बल्कि कई बीमारियों को भी आमंत्रित करती है. पुरुषों में शादी के बाद तोंद बढ़ने की समस्या आम हो गयी है. पेट जब बाहर निकलने लगता है तब लोग गौर नहीं करते लेकिन जब अचानक से जरुरत से ज्यादा पेट बाहर दिखने लगता है और लोग उन्हें टोकना शुरु कर देते हैं तब वो इस पर ध्यान देना शुरु करते हैं. लेकिन तोंद को कम करना आसान नहीं है. इसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी लेकिन संयम भी रखना होगा. आदमियों की तोंद बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि अनुपयोगी आहार, बैठे रहने की आदत, कमजोर पाचन प्रणाली और अन्य कारण. यहां कुछ घरेलू उपाय हैं जो तोंद को कम करने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सफेद तिल से बनाएं ये 5 रेसिपी, जानें सफेद तिल के 10 फायदे

1. नियमित व्यायाम- नियमित व्यायाम करना तोंद को कम करने में मदद कर सकता है योग, व्यायाम, और कार्डियो एक्सरसाइजेस तोंद की चर्बी को घटाने में मदद कर सकती हैं.

2. सही आहार- सही आहार लेना तोंद को कम करने में मदद कर सकता है. आपको अपनी डाइट में प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, और पुराने तेलों की बजाय नए और स्वस्थ तेलों को शामिल करना चाहिए. ताजगी और पौष्टिकता से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करें.

3. पानी पीना- प्रतिदिन शरीर के अनुकूल मात्रा में पानी पीना शरीर के लिए लाभदायक होता है. इससे मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देने में मदद मिलती है. यह तोंद को कम करने में भी सहारा प्रदान करता है.

4. अदरक और लहसुन- अदरक और लहसुन में मौजूद अंतिऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषण तत्व तोंद की चर्बी को घटाने में मदद कर सकते हैं. आप इन्हें अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Vitamin D Deficiency: सर्दियों में कैसे पूरी करें विटामिन D की कमी, धूप के अलावा ये भी हैं तरीके

5. सही पोस्चर- सही पोस्चर रखना भी तोंद को कम करने में मदद कर सकता है. सीधे खड़े रहने, सीधे बैठने का ध्यान रखने और सही बॉडी पोस्चर बनाए रखने से तोंद की मांसपेशियों को सही स्थिति में रखा जा सकता है.

6. भरपूर नींद लेना- पर्याप्त और गहरी नींद लेना भी तोंद की चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है. सुनिश्चित करें कि आप नियमित और स्वस्थ नींद ले रहे हैं.

7. स्ट्रेस कम करें- अत्यधिक स्ट्रेस तोंद की चर्बी को बढ़ा सकता है. स्ट्रेस कम करने के लिए आप योग और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं.

8. विशेषज्ञ की सलाह- यदि तोंद की समस्या गंभीर है, तो आप एक विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं. किसी डॉक्टर या न्यूट्रीशनिस्ट से मार्गदर्शन प्राप्त करने से तोंद कम करने के लिए सही योजना बना सकती है. ध्यान रहे कि तोंद को कम करना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है और इसमें धीरज और नियमितता की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का आतंक शुरू, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की गई जान, इस राज्य के हालात खराब!

Source : News Nation Bureau

health tips lifestyle home remedies belly fat how to get rid Belly Fat how to Lose fat
Advertisment
Advertisment
Advertisment