पूरे विश्व में आज यानी एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरी दुनिया में हमारे देश में सबसे ज्यादा HIV पीड़ित है और यह महामारी का रूप लेता जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 2011 में भारत में करीब 20 लाख 90 हजार लोग इस वायरस से पीड़ित थे।
इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात यह थी कि 15 -49 की उम्र के लोग HIV पॉजिटिव थे।
एड्स का पूरा नाम है 'एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम' है और यह बीमारी HIV वायरस से होती है।एड्स वायरस किसी भी व्यक्ति के शरीर में जाकर खून में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल में मिल जाता है जिसके माध्यम से यह वायरस डीएनए में पहुंच जाता है।
ऐसे में वायरस टूटने लगता है और व्हाइट ब्लड सेल्स पर हमला शुरू कर उन्हें कमजोर बना देता है।
धीरे-धीरे वायरस का आक्रमण शरीर से सभी व्हाइट ब्लड सेल्स को खत्म कर देता है। श्वेत रक्त कोशिकाओं के कम होने से शरीर की इम्युनिटी पर असर पड़ता है और वह खत्म हो जाती है। जब शरीर से इम्युनिटी खत्म हो जाती है तो छोटे से छोटा रोग आपको बीमार कर सकता है।
और पढ़ें: World AIDS Day: एचआईवी वायरस से जुड़े इन मिथ को करें दूर
कैसे होता है एड्स
- HIV पॉजिटिव से असुरक्षित संबंध बनाने से यह वायरस फैलता है
- HIV पॉजिटिव के शरीर में इस्तेमाल हुए इंजेक्शन से hiv फैलता है
- HIV से पीड़ित व्यक्ति का खून किसी दूसरे व्यक्ति में चढ़ाने से HIV वायरस फैलता है
आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता फ़ैलाने के लिए सैंड आर्ट आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पूरी तट पर एक विशाल रिबन बनाया। सैंड आर्ट आर्टिस्ट ने अपने लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड अपने नाम किया।
यह रेड रिबन 800 फीट लंबा और 400 फीट चौड़ा था। ड्रोन कैमरा से ली गई तस्वीर को दूसरषान पटनायक ने अपने ट्विटर पर साझा की ।
और पढ़ें: AIDS DAY: करीब 50 करोड़ साल पुराना है एड्स वायरस
Source : News Nation Bureau