World Obesity Day 2017: मोटापा घटाने के लिए लें योग का सहारा, इन आसनों से घटाए बढ़ता वजन

आज विश्व में वर्ल्ड ओबेसिटी डे है और बढ़ते मोटापे से बचने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। योग, कसरत की मदद से बढ़ते मोटापे को काबू में किया जाता है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
World Obesity Day 2017: मोटापा घटाने के लिए लें योग का सहारा, इन आसनों से घटाए बढ़ता वजन
Advertisment

आज विश्व में वर्ल्ड ओबेसिटी डे है और बढ़ते मोटापे से बचने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है मोटापा या ज्यादा वजन को काबू करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव लाना बेहद जरूरी है योग, कसरत की मदद से बढ़ते मोटापे को काबू में किया जाता है आज न केवल व्यस्क बल्कि बच्चे भी मोटापे की मजबूत पकड़ में है

योग से सेहत संवारने में थोड़ा वक्त जरूर चाहिए लेकिन इसका असर रामबाण है। योग में ऐसे आसन भी हैं जिनसे रोग फिर नहीं पनप सकते है। योग आसनों का असर इतना होता है कि दवाओं के सहारे की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Source : News Nation Bureau

obesity yoga World Obesity Day aasan
Advertisment
Advertisment
Advertisment