World Organ Donation Day: बीएसएफ के 20,000 जवानों ने अंगदान का किया प्रण

बीसीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अंगदान करने के फैसले की शुरुआत पिछले साल हुई थी और अब तक 20,000 जवान और उनके परिवार वाले ऐसा करने पर अपनी सहमति जता चुके हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
World Organ Donation Day: बीएसएफ के 20,000 जवानों ने अंगदान का किया प्रण

बीएसएफ के जवान करेंगे अंगदान

Advertisment

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के करीब 20,000 जवानों ने रविवार को वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे के मौके पर अपने शरीर के अंगों को मृत्यु के बाद दान देने का प्रण किया।

करीब 2.65 जवानों वाली बीएसएफ की ओर से दल के उन लोगों और उनके परिवारों के नाम दिल्ली में एक कार्यक्रम में नेशनल ऑर्गन एंड टिसू ट्रांसप्लांट ऑरगनाइजेशन (NOTTO) को सौंपे गए।

बीसीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अंगदान करने के फैसले की शुरुआत पिछले साल हुई थी और अब तक 20,000 जवान और उनके परिवार वाले ऐसा करने पर अपनी सहमति जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: दिल्ली-बल्लभगढ़ रूट पर हिंसा, 2 को चलती ट्रेन से फेंका, 1 की मौत

इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बीएसएफ जवानों की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स का यह कदम बहुत अहम है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक हर साल अंगों की कमी के कारण देश में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बीएसएफ चीफ केके शर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने कार्यक्रम में अपने परिवार सहित अंगदान का प्रण किया।

केके शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में अगदान के इस पहल से और भी कई जवान जुड़ेंगे। वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन सरकार और विभिन्न संगठन की ओर से अंगदान से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

यह भी पढ़ें: World Organ Donation Day 2017: जानें अंगदान करने की प्रकिया, बच सकती है कई जिंदगियां

Source : News Nation Bureau

BSF World Organ Donation Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment