दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.60 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 126,026,603 और 2,766,824 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,155,046 मामलों और 548,067 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,404,414 मामलों और 307,112 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,846,652), फ्रांस (4,526,530), रूस (4,451,565), ब्रिटेन (4,339,157), इटली (3,488,619), स्पेन (3,255,324), तुर्की (3,149,094), जर्मनी (2,754,019), कोलम्बिया (2,367,337), अर्जेटीना (2,291,051), मेक्सिको (2,214,542) और पोलैंड (2,189,966) हैं. कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 200,862 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (160,949), ब्रिटेन (126,755), इटली (107,256), रूस (95,410), फ्रांस (94,432), जर्मनी (75,735), स्पेन (75,010), कोलम्बिया (62,645), ईरान (62,223), अर्जेंटीना (55,235), दक्षिण अफ्रीका (52,602), पोलैंड (51,305) और पेरू (50,831) हैं.
बताते चलें कि भारत में भी कोरोना वायरस जमकर कोहराम मचा रहा है. देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां हर दिन कोरोना का नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 62,258 मामले सामने आए हैं, जबकि 291 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई. इसके अलावा शुक्रवार को 30,386 लोग महामारी से रिकवर हुए हैं. नए आंकड़े आने के बाद अब देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है. भारत में अब कोरोना से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 1,12,95,023 हो गई है. जबकि देश में अब तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से एक्टिव केसों की संख्या 4,52,647 हो गई है.
आईएएनएस इनपुट्स के साथ
HIGHLIGHTS
- दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामले 12.60 करोड़ के पार
- कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या हुई 27.6 लाख
- भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए 62,258 नए मामले
- भारत में शुक्रवार को कोरोना की वजह से मारे गए 291 लोग