यमन में हैजे के कारण लगातार हो रही मौतों में इजाफा हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि यमन में पिछले तीन दिनों में हैजा से 70 मौत होने के साथ ही इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या 859 हो गई है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ ने रविवार को कहा कि इस बीमारी से संबंधित मामलों की संख्या 116,7000 हो गई हैं, जो आठ जून के मुकाबले 14,880 ज्यादा है।
एजेंसी ने बताया कि अप्रैल में इस महामारी का कहर शुरू होने के बाद से यह देश के 22 प्रांतों में से 20 प्रांतों विशेषकर राजधानी सना में फैल चुकी हैं।
और पढ़ें: मजबूत नाखूनों के लिए बीयर थेरेपी के साथ अपनाये ये टिप्स
संगठन ने इस बात को लेकर आगाह किया है कि देश में जारी संघर्ष के कारण अधिकांश अस्पतालों के बंद हो गए है। सिर्फ 45 फीसदी अस्पताल ही संचालित हो रहे हैं और उन्हें जरूरी चीजों की आपूर्ति की कमी और कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बीमारी पर काबू पाने में दिक्कत हो सकती है।
(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS