कैसे होता है Oligo Metastatic Cancer? जिससे जूझ रही एक्ट्रेस तनिष्ठा चैटर्जी

फेमस एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 कैंसर हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. वहीं इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस कैंसर को झेल रही हैं.

फेमस एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 कैंसर हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. वहीं इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस कैंसर को झेल रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
tannishtha chatterjee

tannishtha chatterjee

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने खुलासा किया है कि वह पिछले 8 महीनों से स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को हैरान कर दिया है. बता दें कि पिता को कैंसर से  खोने के बाद अब खुद इस बीमारी से जूझना उनके लिए और भी मुश्किल है. बता दें कि एक्ट्रेस की 9 साल की बेटी भी है. आइए आपको इस कैंसर के बारे में बताते हैं. 

क्या है ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर

Advertisment

कैंसर कई प्रकार का होता है और जब यह शरीर के एक हिस्से से फैलकर दूसरे हिस्से तक पहुंच जाता है, तो इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है. ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर में कैंसर कुछ ही हिस्सों तक फैलता है. मतलब यह पूरी तरह से शरीर में फैला नहीं होता, बल्कि सिर्फ 3-4 जगह तक सीमित रहता है. इसे स्टेज 4 कैंसर की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन अगर समय पर इलाज मिल जाए तो मरीज को राहत मिल सकती है. इलाज में अक्सर सर्जरी, रेडिएशन, इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड दवाइयां शामिल होती हैं.

क्यों है यह खतरनाक?

यह धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों तक फैल सकता है.

इसका इलाज लंबा और महंगा होता है.

मरीज की शारीरिक और मानसिक ताकत दोनों पर असर पड़ता है.

सही समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा हो सकता है.

क्या है इसका इलाज

डॉक्टर के मुताबिक स्टेज4 कैंसर से पीड़ित लोगों कोरेडिएशनथेरेपीआमतौर पर नहीं दी जाती है. यहट्रीटमेटउन्हें तभी दिया जाता है जब लक्षणों को नियंत्रित करना होता है. स्टेज4 कैंसर पीड़ितों कोड्रगथेरेपीदी जाती है. ताकि पूरे शरीर पर इस थेरेपी का प्रभाव पड़े और कैंसर को फैलने से रोका जाए. जब कैंसर फैल जाता है तोइम्यूनोथेरेपीसबसे ज्यादा प्रभावी होती है.कीमोथेरेपीएक तरह की लक्षितथेरेपीदवाएं है जो शरीर में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकती हैं. एक बार जब निर्धारित हो जाता है कि मरीज में कैंसर के कितने धब्बेंहैं तब डॉक्टर तय करता है कि कैंसरआलिगोमेटास्टेटिकहै या नहीं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

cancer Tannishtha Chatterjee Breast Cancer tannishtha chatterjee cancer Oligo Metastatic Cancer lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment