क्या होता हैं अस्थमा? जानें क्या हैं लक्षण और इलाज
अस्थमा सांस से जुड़ी बीमारी होती है, जो कि किसी भी उम्र में हो जाती है.
वहीं यह बीमारी इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को भी है. इसकी जानकारी प्रियंका ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.
अस्थमा किसी भी इंसान को किसी भी उम्र में हो सकती हैं. यह एक लाइलाज बीमारी है.
अस्थमा होने पर सांस की नली में घरघराहट होती है. साथ ही सांस लेने में दिक्कत होती है.
साथ ही बेचैनी और घबराहट होती है, वहीं कई बार मरीज हांफने लगता है.
साथ ही इससे जरा सा चलने से मरीज की सांस फूलने लगती है.
इस बीमारी में अगर अस्थमा का माइनर अटैक है तो सांस फूलती है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next