Right way to check BP: भारत में ब्लड प्रेशर की बीमारी भी अब डायबिटीज की तरह तेजी से बढ़ रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में हाई बीपी के मरीजों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है. यह आंकड़ा हर साल तेजी से बढ़ता जा रहा है. युवाओं को भी ये समस्या गिरफ्त में ले रही है. ब्लड प्रेशर का बढ़ना शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है. अगर समय रहते ये कंट्रोल न हो तो इससे हार्ट अटैक आने का रिस्क भी रहता है. लेकिन आज भी कई लोगों को बीपी चेक करने का सही तरीका (What is the right way to check BP) नहीं पता है. वहीं कई लोग इस बात से अनजान है कि ब्लड प्रेशर की चेक करने का सही समय क्या होता है? (What is the right time to check blood pressure).आइए जानते हैं इसके बारे में.
कितना होना चाहिए ब्लड प्रेशर? (What should be the blood pressure)
एक सामान्य व्यक्ति का सिस्टोलिक प्रेशर (Systolic Pressure) 120 mm Hg और डायस्टोलिक प्रेशर (Diastolic Pressure) 80 mm Hg तक होना चाहिए. अगर आपका बीसी इस स्तर से ज्यादा होगा तो शरीर में कई तरह की परेशानियां होना शुरू हो जाएंगी. सिरदर्द, सांस फूलना,आंखों से धुंधला दिखाई देना शुरू हो जाएगा. आपको नींद नहीं आएगी. याददाश्त कमजोर होने लगेगी. सीने में दर्द, नाक से खून आ सकता है.
दिन में किस समय रहता है ज्यादा बीपी? (At what time of the day is BP highest)
किसी भी व्यक्ति के बीपी में उतार-चढ़ाव बिस्तर से उठने के बाद शुरू हो जाते हैं. जब आप बिस्तर से सोकर उठते हैं तो आपका बीपी बढ़ने लगता है. दिन के दौरान ये बढ़ता है. दोपहर में लंच के समय तक पीक पर पहुंच जाता है. दोपहर के बाद और शाम के समय बीपी कम होता है.
बीपी चेक करने का सही समय क्या है? (right time to check BP)
विशेषज्ञों के मुताबिक बीपी के मरीजों को दिन में दो बार अपना ब्लड प्रेशर चेक करना चाहिए. इसके चेक करने का सही समय होता है. ब्लड प्रेशर सुबह के समय नाश्ते से पहले या नाश्ते के दो घंटों बाद चेक करें. अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद बीपी चेक करेंगे तो गलत रीडिंग आने का चांस रहता है. एक्सरसाइज के बाद, स्मोकिंग के बाद, दवा का सेवन करने के तुरंत बाद, कैफीन का सेवन करने के बाद भूलकर भी बीपी चेक न करें. क्योंकि ऐसा करने से आपकी बीपी की रीडिंग गलत आने की संभावना होती है.
बीपी कैसे चेक करें? (how to check bp)
- घर में बीपी चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले सीधे बैठ जाएं और हिले ढुले नहीं.
- बीपी चेक करने के लिए कफ सही जगह पर बांधें. कफ आपको हमेशा कोहनी से 2-3 उंगली ऊपर बांधना चाहिए.
- कोहनी से मिलाकर कफ को बांधेंगे तो बीपी सही नहीं आएगा.
- आप बीपी किसी भी हाथ पर चेक कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा च्यवनप्राश! अंग-अंग में भर देगा जोश, कीमत उड़ा देगी होश