Physical Relation बनाने की क्या होती है सही उम्र? जानिए किस उम्र में होती है संबंध बनाने की इच्छा

Physical Relation: हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि सहमति से यौन संबंध के लिए न्यूनतम उम्र 16 साल से कम नहीं हो सकती है.

Physical Relation: हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि सहमति से यौन संबंध के लिए न्यूनतम उम्र 16 साल से कम नहीं हो सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple

couple Photograph: (Freepik)

 Physical Relation: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव रखा है कि सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इसे नकारते हुए कहा कि 18 साल की उम्र सही है. दरअसल, देश में शारीरिक संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र 18 साल है. वहीं केंद्र ने कहा है कि यह फैसला नाबालिगों को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए है. इसलिए आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए 18 से घटाकर 16 साल किया जाना चाहिए.

किस देश में कौन-सी उम्र

Advertisment

सभी देशों में सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र अलग-अलग है. नाइजीरिया में 11 साल की उम्र में सहमति से संबंध बनाया जा सकता है, वहीं फिलीपींस में उम्र 12 साल है. इस पर कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था. वहीं अमेरिका की बात करें तो 16 से 18 साल है. जर्मनी में 14 साल है. इटली में भी 14 साल है. ब्राजील में भी  14 साल है. वहीं ब्रिटेन की बात करें तो वहां 16 साल है. 

किस उम्र में होती है संबंध बनाने की इच्छा

पुरुष: मेडिकल साइंस के मुताबिक, सामान्यतौर पर पुरुषों में यौन इच्छा 20-30 साल की उम्र के बीच चरम पर होती है. इसके बाद फिर धीरे-धीरे कम होने लगती है. बता दें कि, 20-30 साल की उम्र में, पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर आमतौर पर अधिक होता है. इसके चलते कामेच्छा में बढ़ोतरी देखी जाती है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि 50 या 60 के बाद यौन संबंध बनाना असंभव है.

महिला: आमतौर पर महिलाओं में, यौन इच्छा प्रजनन क्षमता के वर्षों के दौरान बढ़ती है. यानी 30-40 साल की उम्र में महिलाओं में यौन इच्छा चरम पर होती है. हालांकि, कुछ महिलाओं में भिन्न भी हो सकती है. इसके बाद रजोनिवृत्ति (menopause) के साथ ही कम हो जाती है. वहीं, कुछ महिलाओं में, 40 की उम्र में यौन इच्छा बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- इस प्रेग्नेंसी में फट सकता है मां का कलेजा, जानिए इसके लक्षण और कारण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

how to maintain sexual life sexual life Supreme Court Legal age for physical relation शारीरिक संबंध बनाने की परफेक्ट उम्र Perfect Age for Physical Relation making physical relationship Physical Relation lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment