Advertisment

'सावधान रहें सतर्क रहें'....हाय-तौबा कर रहे लोग, जानलेवा बीमारी फैला रहा ये जीव

बारिश के दिनों में इस जीव का आंतक भी बढ़ जाता है. ऐसे में इसके काटने से कई बीमारियां फैलती हैं. कई बार ये बीमारियां जानलेवा भी हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Mosquito borne diseases

Health Risks: बारिश के दिनों में मच्छरों का आंतक भी बढ़ जाता है. ऐसे में मच्छरों के काटने से कई बीमारियां फैलती हैं. कई बार ये बीमारियां जानलेवा भी हो सकती हैं. इनके लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें क्योंकि समय से इलाज न मिलने पर यह काफी घातक साबित हो सकती हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं, और अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें. याद रखें, सतर्कता और सावधानी से ही हम इन खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में. 

Advertisment

जीका वायरस

जीका वायरस भी मच्छरों के काटने से फैलने वाला रोग है. इस वायरस के कारण लोगों को हल्का बुखार, आंखों में लाली, जोड़ों में दर्द और शरीर पर दाने महसूस होते हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए यह वायरस खतरनाक होता है. यह बच्चे में जन्मजात दोष पैदा कर सकता है.

फाइलेरिया

फाइलेरिया भी मच्छर की वजह से फैलता है. यह एक परजीवी संक्रमण है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है. इसमें शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है. इस बीमारी का इलाज करना मुश्किल होता है और यह व्यक्ति की जीवन गुणवत्ता को बहुत प्रभावित करता है. 

वेस्ट नाइल वायरस

वेस्ट नाइल वायरस भी एक रोग है जोकि मच्छरों के जरिए फैलता है. यह होने पर बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और कभी-कभी त्वचा पर दाने हो जाते हैं. कुछ मामलों में, यह बीमारी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी पैदा कर सकती है, जो जानलेवा हो सकती हैं. 

जापानी इंसेफेलाइटिस

जापानी इंसेफेलाइटिस एक वायरल संक्रमण है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है. तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मानसिक भ्रम और दौरे इसके लक्षणों में शामिल हैं. यह बीमारी बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. 

मलेरिया

Advertisment

मलेरिया के बारे में अधिकांश लोग जानते ही होंगे. यह एक परजीवी बीमारी है, जो संक्रमित मादा एनोफेल्स मच्छर के काटने से होती है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, पसीना आना और शरीर में कमजोरी शामिल हैं. अगर सही समय पर इलाज न मिले, तो मलेरिया घातक हो सकता है. 

चिकनगुनिया

चिकनगुनिया भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इसमें तेज बुखार के साथ जोड़ो में भयानक दर्द होता है. यह दर्द कई महीनों तक रह सकता है. हालांकि यह जानलेवा नहीं है, लेकिन मरीज को काफी परेशान कर सकता है. 

डेंगू

डेंगू एक वायरल बुखार है, जो एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसमें तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और त्वचा पर लाल धब्बे हो जाते हैं. डेंगू में प्लेटलेट्स तेजी से घटती हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: जीभ पर दिखे ये निशान तो हो जाएं सावधान... इस जानलेवा बीमारी का है संकेत

Chikungunya health risks West Nile virus Malaria What is Filariasis (Filaria) Japanese Encephalitis dangerous mosquito diseases Mosquito borne diseases Zika Virus dengue
Advertisment