Advertisment

World Hepatitis Day 2024: वायरल इंफेक्शन और डिहाइड्रेशन से बारिश में बढ़ जाता हेपेटाइटिस का खतरा, जानिए बचाव के तरीके

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन की तारीख के दिन हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. आइए जानते है इसके इतिहास, लक्षण और महत्व के बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
World Hepatitis Day
Advertisment

World Hepatitis Day 2024: बारिश के मौसम में वायरल इंफेक्शन, डिहाइड्रेशन के चलते लिवर से जुड़ी समस्याओं का ग्राफ तेजी से ऊपर जाता है. शराब, सिगरेट, नमक का ज्यादा सेवन करने, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, नीडल इंजरी, बॉडी फ्लूड्स और असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बड़ी संख्या में युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. डायबिटीज, मोटापा और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी लिवर की प्रॉब्लम पैदा कर सकती हैं. लिवर में एक इंफेक्शन सबसे ज्यादा फैलता है, वह है हेपेटाइटिस. लिवर की समस्या को बढ़ाने वाला हेपेटाइटिस एक ऐसा रोग है जिसका मुख्य कारण संक्रमण होता है. इस रोग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पूरी दुनिया में 28 जुलाई का दिन वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के रूप में मनाया जाता है.

इस बार की थीम है खास 

भारत में हेपेटाइटिस बी और सी सबसे आम हैं. आंकड़ों के अनुसार लगभग 4 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी से और 60 लाख से 1.2 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त हैं. इस साल वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2024 की थीम 'यह कार्य करने का समय है (इट्स टाइम टू एक्ट - Its time to act)' रखी गई है. आइए जानते है इसके इतिहास, लक्षण और महत्व के बारे में. 

ये है इसके पीछे का इतिहास 

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ बारूक ब्लमबर्ग (Baruch Samuel Blumberg) के जन्मदिन की तारीख के दिन हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. बता दें, डॉ बारूक ब्लमबर्ग हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज और हेप-बी वायरस के इलाज के लिए डायग्नोस्टिक टेस्ट और वैक्सीन का विकास करने वाले पहले शख्स थे. इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2008 में पहली बार हुईं.

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का महत्व

दुनियाभर में कई लोग लिवर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. हेपेटाइटिस रोग के प्रति जागरूकता और जानकारी का अभाव कई बार उनकी जान के लिए एक बड़ा खतरा बन जाता है. ऐसे में लोगों के बीच इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने, इलाज के लिए सही टेस्टिंग की जानकारी देने के उद्धेश्य से यह खास दिन मनाया जाता है.

हेपेटाइटिस बीमारी के लक्षण

पीलिया
शरीर में थकान
भूख की कमी
पेट में दर्द के साथ जोड़ों का दर्द
बुखार का आना इत्यादि

ऐसे करें बीमारी से बचाव 

हेपेटाइटिस ए की रोकथाम टीकाकरण के जरिए की जा सकती है. 
हेपेटाइटिस बी को भी टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है.
हेपेटाइटिस सी से बचाव के लिए अब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है.
हेपेटाइटिस बी का टीका हेपेटाइटिस डी से भी बचाव करता है.
इससे बचाव के लिए साफ पानी पीएं.  सफाई का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें : Cancer in Young Adults : सावधान! 51 फीसदी तक बढे़ युवाओं में सिर और गले के कैंसर के मामले, जानिए इसके पीछे की वजह

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

liver bad foods for liver health best food for liver World Hepatitis Day on 28 July bad food for liver
Advertisment
Advertisment
Advertisment