Advertisment

मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस) दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी मां शौकत कैफी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्‍ट शेयर किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने अपनी मां को जिंदादिल बताते हुए उनकी खासियतें बताई। तस्‍वीर में मां-बेटी को बात करते हुए देखा जा सकता है।

अपनी पोस्‍ट के साथ एक नोट में शबाना ने लिखा, मेरी मां एक मजेदार महिला थीं। वह हमेशा गाने और कविता गुनगुनाती रहती थीं। जब किसी बात पर खुश होती थीं तो खुलकर हंसती थीं। एक काम जो वो चाह कर भी नहीं कर पाईं वो था सीटी बजाना! हांलाकि मेरे भाई से उन्होंने इसे सीखने की बहुत काेशिश की!

बता दें कि शबाना की मां शौकत कैफी का 2022 में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जावेद अख्तर ने ये खबर सुनाई थी। कहा था, वह 93 वर्ष की थीं और उन्हें एक के बाद एक समस्याएं हो रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ दिनों के लिए वह आईसीयू में थीं।

शबाना आजमी की मां शौकत कैफी थिएटर में काम करने के अलावा एक सफल अभिनेत्री भी थीं। वही शबाना के पिता कैफी आजमी उर्दू के मशहूर कवि और गीतकार थे।

शबाना का करियर भी शानदार रहा है। समानांतर से लेकर कमर्शियल सिनेमा तक में उन्होंने अपनी धाक जमाई। अभी भी पूरे उत्साह और जुनून से अपनी कला को निखार रही हैं।

शबाना आजमी अभिनीत बन टिक्की का वर्ल्ड प्रीमियर 5 जनवरी को कैलिफोर्निया के 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (पीएसआईएफएफ) में होगा।

फराज आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित इस फि‍ल्म में जीनत अमान और अभय देओल भी हैं। यह फि‍ल्म फैशन डिजाइनर से निर्माता बने मनीष मल्होत्रा ​​की साली मोहब्बत के बाद निर्माता के रूप में दूसरी फि‍ल्म है।

बन टिक्की में सात वर्षीय शानू की कहानी दिखाई गई है। जिसका पिता उसे अकेले पाल रहा है और वो इन सब चुनौतियों को झेलते हुए आगे बढ़ रहा है।

-आईएएनएस

एमकेएस/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment