Advertisment

शमिता शेट्टी ने टूटी दीवारों के बीच खोजा अपना जुनून

शमिता शेट्टी ने टूटी दीवारों के बीच खोजा अपना जुनून

Advertisment
author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शमिता शेट्टी इंटीरियर डिजाइन के प्रति अपने जुनून को अपना रही हैं। उन्‍होंने अपने फैंस के साथ अपनी रचनात्मक दुनिया की झलक शेयर की है।

हाल ही में उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में एक रोमांचक इंटीरियर प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसमें सिल्वर स्क्रीन से परे उनकी कलात्मक प्रतिभा को दिखाया जाएगा।

इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स वाली शमिता ने गुलाबी स्लीवलेस टॉप और ग्रे लेगिंग में खुद की एक कैंडिड तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बाल बन में बंधे हैं और उन्होंने फेस मास्क पहना हुआ है। फोटो में वह टूटी दीवार वाले कमरे में काम करती नजर आ रही है।

शमिता अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं। उन्‍होंने 2000 में रोमांटिक ड्रामा मोहब्बतें से अपने अभिनय की शुरुआत की। आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और यश चोपड़ा द्वारा अपने बैनर यश राज फिल्म्स के तहत निर्मित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के अलावा उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी जैसे नए चेहरे भी थे।

वह 2002 की रोमांटिक कॉमेडी मेरे यार की शादी है के गाने शरारा शरारा में अपने डॉस का जलवा दिखा चुकी हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था आर इसका निर्माण यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया था। इस फिल्म में उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, ट्यूलिप जोशी और बिपाशा बसु ने अभिनय किया था।

शमिता रोमांटिक ड्रामा साथिया के गाने चोरी पे चोरी में भी दिखाई दी थीं, जिसका निर्देशन शाद अली ने किया था और इसे मणिरत्नम और यश चोपड़ा ने बनाया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में थे।

इसके बाद वह अग्निपंख, वजह: ए रीजन टू किल, फरेब, जहर, बेवफा, कैश जैसी फिल्मों में नजर आईं। शमिता ने विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 1 और बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लिया था।

45 वर्षीय शमिता को पिछली बार सुश्रुत जैन द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म द टेनेंट में देखा गया था। इसमें रुद्राक्ष जायसवाल भी थे।

--आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment